जामताड़ा: एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद जामताड़ा में नदी से बालू का उठाव और कारोबार किया जा रहा है. एनजीटी के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. एनजीटी के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर खपत की जा रही है.
यहां का प्रशासन या तो इसे रोकने में विफल हो रहा है या फिर मौन समर्थन देकर कारोबार करवाने में सफल हो रहा है. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने इस पर रोक लगाने की मांग की है. भाजपा नेता सत्यानंद झा ने कहा है कि ऊपर से नीचे तक सभी की मिलीभगत और संरक्षण में यह कारोबार चल रहा है और एनजीटी के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. प्रशासन से लेकर क्षेत्र के विधायक और मंत्री तक सभी चुप बैठे हैं.
जिले में एनजीटी के नियमों का पालन नहीं होने तथा नदी से अवैध बालू उठाव के कारोबार के संबंध में जब जिलाधिकारी कुमुद सहाय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस पर रोक लगाने के लिए डीएमओ, एसपी तथा संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.
लोगों ने बताया कि जामताड़ा में नदी घाट घोषित नहीं है, साथ ही नियमानुसार बालू स्टॉक लाइसेंस का संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि एनजीटी द्वारा बालू उठाव पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव कैसे हो रहा है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, सात वाहन जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार - Sand Smuggling In Dhanbad
यह भी पढ़ें: खूंटी के कर्रा में ग्रामीणों ने कई बालू लदे हाइवा को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, अवैध बालू उठाव मामले में एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें: बेफिक्र और बेधड़क बालू माफियाः दिनदहाड़े नदियों से हो रहा बालू का अवैध उठाव, प्रशासन मौन! - Illegal Sand Mining