ETV Bharat / state

दुमका के शिकारीपाड़ा सीओ और पुलिस टीम को बालू माफियाओं ने खदेड़ा, अवैध बालू उठाव की सूचना पर रेड करने पहुंची थी प्रशासन की टीम - Sand Mafia In Dumka

Audacity of sand mafia in Dumka. पश्चिम बंगाल से सटे दुमका के शिकारीपाड़ा क्षेत्र के पिनरगड़िया इलाके में अवैध बालू उठाव की सूचना पर रेड करने पहुंचे सीओ और पुलिस टीम को बालू माफियाओं ने खदेड़ दिया. इतना ही नहीं पुलिस-प्रशासन की गाड़ी को भी धक्का मारने का प्रयास किया गया है.

Audacity Of Sand Mafia In Dumka
दुमका का शिकारीपाड़ा थाना (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 10:52 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगड़िया के समीप पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में खोड़ीडंगाल में बालू माफियाओं का पीछा करने पहुंचे शिकारापाड़ा सीओ और पुलिस टीम को बालू माफियाओं ने खदेड़ा दिया. साथ ही इस दौरान पुलिस-प्रशासन की मदद कर रहे एक शख्स को लाठी से मारकर घायल कर दिया गया है.

जानकारी देते शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)
शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर ने दी जानकारी

शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों के घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया है. लेकिन दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नदी के घाटों से बालू उठाव कर पश्चिम बंगाल भेजने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसे लेकर रविवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह और पुलिस टीम के साथ मलूटी और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

पिनरगड़िया के पास बालू लदा ट्रैक्टर पकड़कर ले जाया जा रहा था थाना

मलूटी से वापस लौटने के क्रम में पिनरगड़िया के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर देखा गया. पुलिस ने बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के सालबोनी निवासी दीपेन यादव का मोबाइल जब्त कर ट्रैक्टर को शिकारीपाड़ा थाना लाया जा रहा था. इसी क्रम में पिनरगड़िया गांव के पास अचानक ट्रैक्टर दाएं ओर मुड़ गया और काफी तेज गति से भागने लगा. हमने उस ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने प्रशासन और पुलिस की गाड़ी को भी धक्का मारने का प्रयास किया.

बालू माफियाओं ने पुलिस-प्रशासन को खदेड़ा

तीन-चार किलोमीटर पीछा करने के उपरांत एक गांव में ट्रैक्टर पेड़ से जा टकराया. इसके बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर नदी पार कर फरार हो गया. इसी क्रम में बालू माफिया बालू लदा डाला को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.इस दौरान बालू माफिया के कुछ आदमी जमा हो गए और पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे एक व्यक्ति को डंडे से मारकर घायल कर दिया. हमलोगों ने घायल की इलाज के लिए पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गणपुरा होते हुए कजलादहा पहुंचे. 108 एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.

ट्रैक्टर मालिक और चालक पर होगी एफआईआर

शिकारीपाड़ा सीओ ने बताया कि इस मामले में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक और मालिक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू का उठान नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

दुमका में बालू का अवैध खनन जारी, बालू लदी ट्रैक्टर जब्त

पश्चिम बंगाल से झारखंड आकर बालू का अवैध उत्खनन करने वाला मंसूर मियां गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश

दुमका में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई, 9 ठिकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में बालू जब्त

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगड़िया के समीप पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में खोड़ीडंगाल में बालू माफियाओं का पीछा करने पहुंचे शिकारापाड़ा सीओ और पुलिस टीम को बालू माफियाओं ने खदेड़ा दिया. साथ ही इस दौरान पुलिस-प्रशासन की मदद कर रहे एक शख्स को लाठी से मारकर घायल कर दिया गया है.

जानकारी देते शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)
शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर ने दी जानकारी

शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बताया कि एनजीटी के आदेश के बाद 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों के घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया गया है. लेकिन दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली नदी के घाटों से बालू उठाव कर पश्चिम बंगाल भेजने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसे लेकर रविवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह और पुलिस टीम के साथ मलूटी और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

पिनरगड़िया के पास बालू लदा ट्रैक्टर पकड़कर ले जाया जा रहा था थाना

मलूटी से वापस लौटने के क्रम में पिनरगड़िया के पास बालू लदा एक ट्रैक्टर देखा गया. पुलिस ने बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के सालबोनी निवासी दीपेन यादव का मोबाइल जब्त कर ट्रैक्टर को शिकारीपाड़ा थाना लाया जा रहा था. इसी क्रम में पिनरगड़िया गांव के पास अचानक ट्रैक्टर दाएं ओर मुड़ गया और काफी तेज गति से भागने लगा. हमने उस ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने प्रशासन और पुलिस की गाड़ी को भी धक्का मारने का प्रयास किया.

बालू माफियाओं ने पुलिस-प्रशासन को खदेड़ा

तीन-चार किलोमीटर पीछा करने के उपरांत एक गांव में ट्रैक्टर पेड़ से जा टकराया. इसके बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर नदी पार कर फरार हो गया. इसी क्रम में बालू माफिया बालू लदा डाला को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.इस दौरान बालू माफिया के कुछ आदमी जमा हो गए और पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे एक व्यक्ति को डंडे से मारकर घायल कर दिया. हमलोगों ने घायल की इलाज के लिए पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गणपुरा होते हुए कजलादहा पहुंचे. 108 एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया.

ट्रैक्टर मालिक और चालक पर होगी एफआईआर

शिकारीपाड़ा सीओ ने बताया कि इस मामले में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक और मालिक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू का उठान नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

दुमका में बालू का अवैध खनन जारी, बालू लदी ट्रैक्टर जब्त

पश्चिम बंगाल से झारखंड आकर बालू का अवैध उत्खनन करने वाला मंसूर मियां गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश

दुमका में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई, 9 ठिकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में बालू जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.