ETV Bharat / state

रेत माफिया का जनपद अध्यक्ष पर हमला, कार में की तोड़फोड़, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचा था खनिज विभाग - Illegal sand mining in Mahasamund

Illegal sand mining in Mahasamund महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में जनपद अध्यक्ष की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया गया है.हमले के बाद जनपद अध्यक्ष ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.ये हमला तब किया गया जब जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने अवैध रुप से रेत परिवहन कर रहे वाहन को रोककर पूछताछ की.Sand mafia attacks district president

Illegal sand mining in Mahasamund
रेत माफिया का जनपद अध्यक्ष पर हमला (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 5:27 PM IST

Updated : May 2, 2024, 5:45 PM IST

रेत माफिया का जनपद अध्यक्ष पर हमला (Etv Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में रेत माफिया के हौंसले दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी कर रहे हैं. महासमुंद क्षेत्र भी अवैध रेत खनन और परिवहन से अछूता नहीं है. जो भी इन्हें रोकने की कोशिश करता है तो माफिया के गुंडे सामने आ जाते हैं.बुधवार रात को भी ऐसा ही हुआ.जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने एक हाईवा को अवैध रेत परिवहन करते देखा तो आगे जाकर गाड़ी रुकवाई.जब यतेंद्र ने परिवहन से संबंधित कागज मांगा तो हाईवा ड्राइवर कागजात नहीं दे सका. इसके बाद यतेंद्र को दूसरी जगह पर बुलाकर बदमाशों ने हमला बोल दिया.जिसमें यतेंद्र और उनके बेटे को चोट आई है. वहीं रेत माफिया के गुंडों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया है.


जनपद अध्यक्ष के साथ की मारपीट : आपको बता दें कि बरबसपुर रेत घाट की स्वीकृति मिल चुकी है.लेकिन लीज के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रेत माफिया नदी से रात में भी रेत का खनन करके परिवहन कर रहा है.इसकी सूचना बीजेपी जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू को मिली थी. सूचना मिलने के बाद यतेन्द्र साहू ने रेत से भरे एक हाइवा को रोका और पीट पास मांगा.इसके बाद हाइवा को छोड़कर खनिज विभाग के आला अधिकारी को सूचना दी.लेकिन रेत परिवहन कर रहे लोगों ने अध्यक्ष को दूसरी जगह बात करने बुलाया. जनपद अध्यक्ष जब वहां अपने बेटे के साथ पहुंचे तो बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष ने अचानक मारपीट शुरू कर दी और उनके कार का शीशा तोड़ दिया.

दोनों पक्षों ने की पुलिस में शिकायत : घटना के बाद जनपद अध्यक्ष ने कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस ने जनपद अध्यक्ष के आवेदन पर दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा 294 , 323 ,506 , 427 ,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी अध्यक्ष के खिलाफ 294 , 323 का मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू का कहना है कि अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है. मना करने पर रेत माफिया ने मारपीट की है.वहीं पुलिस दोनो पक्षों की शिकायत पर कांउटर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

''मारपीट होने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे हमने दोनों पक्षों की FIR दर्ज की है...जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात ये है कि खनिज अधिकारी को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई भी अफसर नहीं पहुंचा.उल्टा शिकायत करने वाले पर ही हमला हो गया.ऐसे में देखना ये होगा कि इस शिकायत के बाद पुलिस किस पर कार्रवाई करती है.

बलोद के तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे हैं रेत माफिया
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
Sand Mafia In Baloda bazar : सरकारी आदेश को खनन माफिया दिखा रहे ठेंगा, रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन

रेत माफिया का जनपद अध्यक्ष पर हमला (Etv Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में रेत माफिया के हौंसले दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ोतरी कर रहे हैं. महासमुंद क्षेत्र भी अवैध रेत खनन और परिवहन से अछूता नहीं है. जो भी इन्हें रोकने की कोशिश करता है तो माफिया के गुंडे सामने आ जाते हैं.बुधवार रात को भी ऐसा ही हुआ.जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने एक हाईवा को अवैध रेत परिवहन करते देखा तो आगे जाकर गाड़ी रुकवाई.जब यतेंद्र ने परिवहन से संबंधित कागज मांगा तो हाईवा ड्राइवर कागजात नहीं दे सका. इसके बाद यतेंद्र को दूसरी जगह पर बुलाकर बदमाशों ने हमला बोल दिया.जिसमें यतेंद्र और उनके बेटे को चोट आई है. वहीं रेत माफिया के गुंडों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया है.


जनपद अध्यक्ष के साथ की मारपीट : आपको बता दें कि बरबसपुर रेत घाट की स्वीकृति मिल चुकी है.लेकिन लीज के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रेत माफिया नदी से रात में भी रेत का खनन करके परिवहन कर रहा है.इसकी सूचना बीजेपी जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू को मिली थी. सूचना मिलने के बाद यतेन्द्र साहू ने रेत से भरे एक हाइवा को रोका और पीट पास मांगा.इसके बाद हाइवा को छोड़कर खनिज विभाग के आला अधिकारी को सूचना दी.लेकिन रेत परिवहन कर रहे लोगों ने अध्यक्ष को दूसरी जगह बात करने बुलाया. जनपद अध्यक्ष जब वहां अपने बेटे के साथ पहुंचे तो बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष ने अचानक मारपीट शुरू कर दी और उनके कार का शीशा तोड़ दिया.

दोनों पक्षों ने की पुलिस में शिकायत : घटना के बाद जनपद अध्यक्ष ने कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई.पुलिस ने जनपद अध्यक्ष के आवेदन पर दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा 294 , 323 ,506 , 427 ,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी अध्यक्ष के खिलाफ 294 , 323 का मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू का कहना है कि अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है. मना करने पर रेत माफिया ने मारपीट की है.वहीं पुलिस दोनो पक्षों की शिकायत पर कांउटर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

''मारपीट होने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे हमने दोनों पक्षों की FIR दर्ज की है...जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात ये है कि खनिज अधिकारी को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई भी अफसर नहीं पहुंचा.उल्टा शिकायत करने वाले पर ही हमला हो गया.ऐसे में देखना ये होगा कि इस शिकायत के बाद पुलिस किस पर कार्रवाई करती है.

बलोद के तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे हैं रेत माफिया
कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई
Sand Mafia In Baloda bazar : सरकारी आदेश को खनन माफिया दिखा रहे ठेंगा, रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन
Last Updated : May 2, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.