जमुईः बिहार में बालू माफिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला जमुई जिले के झाझा का है जहां एक बालू लोड हाईवा ने झाना थाना के प्राइवेट चालक को कुचल दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया है. एक चौकीदार जख्मी हुआ है साथ ही पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
जमुई में चौकीदार को कुचलाः मृतक की पहचान नियाज अंसारी के रूप में हुई है. मृतक झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव का रहने वाला था. झाझा थाना में प्राइवेट चालक के पद पर कार्यरत था. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह वह अपने बाइक से झाझा थाना जा रहा था. जैसे ही उसकी गाड़ी भारत गैस गोदाम के समीप पहुंची तभी एक तेज रफ्तार बालू लदे हाईवा ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जामः इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची झाझा थाने की पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने झाझा पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. अंबेडकर चौक और भारत गैस गोदाम के पास सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. जगह-जगह पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
पत्रकार के साथ मारपीटः जमुई पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को झाझा के लिए रवाना कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद समाचार संकलन कर रहे एक पत्रकार के साथ भी आक्रोशित लोगों ने मारपीट की है जिसमें वह घायल हो गया. घटना की जानकारी देते हुए झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया है.
"सड़क हादसे में मौत हो गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पथराव में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित किया गया है." -संजय कुमार सिंह, झाझा थानाध्यक्ष
इससे पहले भी जमुई में दारोगा की मौतः बता दें कि इससे पहले भी जमुई में बालू लोड ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी थी. इस हादसे में गरही थाना के एसआई प्रभात रंजन की मौत हो गयी थी. अन्य पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हो गए थे. इसके अलावे राज्य के अलग-अलग जिलों में बालू माफियाओं का आतंक देखने को मिल रहा है. छापेमारी और वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमला होते रहता है.
यह भी पढ़ेंः
- नवादा में बालू माफियाओं का आंतक, छापेमारी करने गए ASI को ट्रैक्टर से रौंदा - Nawada Police
- बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police
- लखीसराय में खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
- बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी
- किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, रेत माफिया ने लाठी-डंडे से धुना, भाग कर बचाई जान
- बिहार में हजारों करोड़ का लाल बालू का काला कारोबार, वर्चस्व की लड़ाई में होता है गैंगवार और अफसरों पर हमले