जयपुर. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेशनल सैंड पार्क में पीएम मोदी को एक कलाकृति के जरिए योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 फीट ऊंची और 25 फीट चौड़ी पद्मासन मुद्रा की एक कलाकृति बनाई है. जिसमें पीएम योग करते हुए दिखाए गए हैं. इस सैंड आर्ट को बनाने में 12 डंपर बालू मिट्टी का मिली गई है. अपनी कला के जरिए उन्होंने देश और प्रदेश में योग दिवस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया.
जल संसाधन मंत्री ने किया अनावरण : योग दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी की इस सैंड आर्ट का जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अनावरण किया. उन्होंने मोदी की कलाकृति के सामने सूक्ष्म योगासन भी किया. इस दौरान उनके साथ पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट अजय रावत अपनी मिट्टी से बनी कलाकृतियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हर विशेष अवसर पर उनकी ओर से मिट्टी पर आकृति उकेरी जाती है.
भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों में योग के महत्व को समझाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. तो वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योग किया.