ETV Bharat / state

धोरों की धरती पर पीएम मोदी का पद्मासन, 21 फीट ऊंची सेैंड आर्ट बनाई अजय रावत ने - International Yoga Day 2024 - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

योग दिवस के मौके पर देशभर में आयोजन किया जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 10 साल से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत में प्रधानमंत्री को योग दिवस को लेकर अपने अंदाज में बधाई दी.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 11:06 AM IST

जयपुर. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेशनल सैंड पार्क में पीएम मोदी को एक कलाकृति के जरिए योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 फीट ऊंची और 25 फीट चौड़ी पद्मासन मुद्रा की एक कलाकृति बनाई है. जिसमें पीएम योग करते हुए दिखाए गए हैं. इस सैंड आर्ट को बनाने में 12 डंपर बालू मिट्टी का मिली गई है. अपनी कला के जरिए उन्होंने देश और प्रदेश में योग दिवस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया.

जल संसाधन मंत्री ने किया अनावरण : योग दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी की इस सैंड आर्ट का जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अनावरण किया. उन्होंने मोदी की कलाकृति के सामने सूक्ष्म योगासन भी किया. इस दौरान उनके साथ पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट अजय रावत अपनी मिट्टी से बनी कलाकृतियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हर विशेष अवसर पर उनकी ओर से मिट्टी पर आकृति उकेरी जाती है.

पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने किया योग, फिट रहने का दिया संदेश - International Yoga Day 2024

भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों में योग के महत्‍व को समझाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. तो वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योग किया.

जयपुर. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेशनल सैंड पार्क में पीएम मोदी को एक कलाकृति के जरिए योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 फीट ऊंची और 25 फीट चौड़ी पद्मासन मुद्रा की एक कलाकृति बनाई है. जिसमें पीएम योग करते हुए दिखाए गए हैं. इस सैंड आर्ट को बनाने में 12 डंपर बालू मिट्टी का मिली गई है. अपनी कला के जरिए उन्होंने देश और प्रदेश में योग दिवस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया.

जल संसाधन मंत्री ने किया अनावरण : योग दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी की इस सैंड आर्ट का जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अनावरण किया. उन्होंने मोदी की कलाकृति के सामने सूक्ष्म योगासन भी किया. इस दौरान उनके साथ पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट अजय रावत अपनी मिट्टी से बनी कलाकृतियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हर विशेष अवसर पर उनकी ओर से मिट्टी पर आकृति उकेरी जाती है.

पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने किया योग, फिट रहने का दिया संदेश - International Yoga Day 2024

भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों में योग के महत्‍व को समझाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. तो वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.