ETV Bharat / state

धमतरी का कथित धर्मांतरण आत्महत्या केस, लोगों ने निकाली रैली - SANATAN SENA PROTEST

धमतरी में कथित धर्मांतरण और आत्महत्या से जुड़ी घटना पर लोग नाराज हैं. लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया.

PROTEST AGAINST CONVERSION
धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 10:36 PM IST

धमतरी: धमतरी के पोटियाडीह में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धर्मांतरण करने का दबाव डालने का आरोप लगाया. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस केस में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना के बाद से धमतरी में लोगों के अंदर गुस्सा है. बुधवार को सनातन सेना ने धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला और रैली निकाली. रैली प्रदर्शन के बाद लोगों ने धमतरी के एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा.

धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग: प्रदर्शन के दौरान लोगों ने धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने आरोप लगाया कि एक साहू समाज के शख्स ने अपनी पत्नी की तरफ से धर्मांतरण का दबाव देने पर जीवन लीला समाप्त कर ली. सनातन सेना का कहना है कि पूरे जिले में दबाव पूर्वक धर्मांतरण का खेल चल रहा है. इसलिए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है.

धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल (ETV BHARAT)

ऐसे कृत्य से सनातन समाज में एक प्रकार से वातावरण दूषित हो रहा है. जिस प्रकार की घटना ग्राम पोटियाडीह में घटित हुई और उसमें जिन भी अवैध चर्च एवं पास्टर का दबाव उस युवक पर रहा था, उन पर भी एफआईआर दर्ज हो और दंडात्मक कार्रवाई की जाए. युवक के पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन की ओर से क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए एवं उसकी वसूली जबरन धर्मांतरण कराने वालों से की जाए.- दीपक ठाकुर, सदस्य, सनातन सेना

Protest By Sanatan Sena
सनातन सेना का विरोध प्रर्दशन (ETV BHARAT)

धर्मांतरण करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे अवैध धर्मातरण बंद हो सके. देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले इन देशी विदेशी संस्थाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए.-प्रेमनाथ साहू, मृतक के पिता

क्या है धर्मांतरण आत्महत्या केस?: धर्मांतरण आत्महत्या केस सात दिसंबर की घटना से जुड़ा मामला है. यहां सात दिसंबर को पोटियाडीह निवासी ने एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने अपनी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मृत युवक की पत्नी, सास, ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, पति ने कर ली आत्महत्या

जशपुर में धर्मांतरण विवाद, बीजेपी की जांच टीम ने किया दौरा

हिंदुओं पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदू सिर्फ नाम के लिए एक

धमतरी: धमतरी के पोटियाडीह में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर धर्मांतरण करने का दबाव डालने का आरोप लगाया. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस केस में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना के बाद से धमतरी में लोगों के अंदर गुस्सा है. बुधवार को सनातन सेना ने धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोला और रैली निकाली. रैली प्रदर्शन के बाद लोगों ने धमतरी के एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा.

धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग: प्रदर्शन के दौरान लोगों ने धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने आरोप लगाया कि एक साहू समाज के शख्स ने अपनी पत्नी की तरफ से धर्मांतरण का दबाव देने पर जीवन लीला समाप्त कर ली. सनातन सेना का कहना है कि पूरे जिले में दबाव पूर्वक धर्मांतरण का खेल चल रहा है. इसलिए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है.

धमतरी में धर्मांतरण पर बवाल (ETV BHARAT)

ऐसे कृत्य से सनातन समाज में एक प्रकार से वातावरण दूषित हो रहा है. जिस प्रकार की घटना ग्राम पोटियाडीह में घटित हुई और उसमें जिन भी अवैध चर्च एवं पास्टर का दबाव उस युवक पर रहा था, उन पर भी एफआईआर दर्ज हो और दंडात्मक कार्रवाई की जाए. युवक के पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन की ओर से क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए एवं उसकी वसूली जबरन धर्मांतरण कराने वालों से की जाए.- दीपक ठाकुर, सदस्य, सनातन सेना

Protest By Sanatan Sena
सनातन सेना का विरोध प्रर्दशन (ETV BHARAT)

धर्मांतरण करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे अवैध धर्मातरण बंद हो सके. देश की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले इन देशी विदेशी संस्थाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए.-प्रेमनाथ साहू, मृतक के पिता

क्या है धर्मांतरण आत्महत्या केस?: धर्मांतरण आत्महत्या केस सात दिसंबर की घटना से जुड़ा मामला है. यहां सात दिसंबर को पोटियाडीह निवासी ने एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने अपनी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदारों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मृत युवक की पत्नी, सास, ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, पति ने कर ली आत्महत्या

जशपुर में धर्मांतरण विवाद, बीजेपी की जांच टीम ने किया दौरा

हिंदुओं पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदू सिर्फ नाम के लिए एक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.