अजमेर. नगर निगम रविवार से सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है. इस दौरान 19 खेलों में 3675 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे. इस बार सभी खेल लंबे अरसे के बाद पटेल स्टेडियम में होने जा रहे हैं.
खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अजमेर नगर निगम 2013 से खेलों का आयोजन हर वर्ष करता आ रहा है. शुरुआत में नगर निगम ने नाइट फुटबॉल मैच आयोजित किये थे. इनकी सफलता के बाद खेल और खिलाड़ियों की लगातार संख्या बढ़ती गई और अब 19 खेलों के लिए 3675 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ के बेगूं में होगा खेल महाकुंभ का आयोजन, 6000 खिलाड़ी लेंगे भाग
खेलों के आयोजन के लिए नगर निगम ने विभिन्न कमेटियां बनाई हैं. इन कमेटियों में कोच, खेलों के जानकार, पार्षद, निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया है. यानी प्रत्येक खेल के साथ एक कमेटी रहेगी, जो खेल आयोजन का जिम्मा सम्भालेंगी. खास बात यह है कि 5 वर्षो के बाद पहली बार खेलों का आयोजन पटेल स्टेडियम में होने जा रहा है. इससे पहले स्टेडियम का कायाकल्प स्मार्ट सिटी की ओर से किया जा रहा था.
पढ़ें: राजसमंदः नाथद्वारा में खेल कुंभ का आगाज, डॉ सीपी जोशी समेत राजस्थान सरकार के तीन मंत्री रहे मौजूद
नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ में 19 खेलों में 3675 खिलाड़ियों ने अभी तक अपना पंजीकरण करवाया है. इसमें 1480 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीयन और शेष खिलाड़ियों ने ऑफलाइन पंजीकरण करवाया है. कल शनिवार को योगा, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शूटिंग और फुटबॉल के मैच होंगे. जैन ने कहा कि पीएम मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया था. उसी कड़ी में अजमेर नगर निगम की ओर से भी खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है. खेल महाकुंभ में 5 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे.
पढ़ें: राजसमंद: जिला कलेक्टर ने लिया खेल महाकुंभ की तैयारियों का जायजा
उद्घाटन सत्र में यह रहेंगे अतिथि: जैन ने बताया कि रविवार शाम को खेल महाकुंभ का उद्घाटन सत्र होगा. इसमें राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राजस्थान राज्य धरोहर प्रननोति संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, नगर निगम मेयर ब्रज लता हाड़ा, राजस्थान ओलंपिक संघ जनरल सेक्रेटरी समेत कई राष्ट्रीय खिलाड़ी रहेंगे.
30 जून से 7 जुलाई तक होंगे यह खेल: जैन ने बताया कि कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन, हॉकी शूटिंग, बास्केटबॉल, शतरंज, लॉन टेनिस, स्विमिंग, योगा, स्केटिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग और फुटबॉल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि खेल और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटेल स्टेडियम में आएं और खेलों का आनंद लें. यहां प्रवेश निशुल्क रहेगा.