ETV Bharat / state

'बिहार में बनेगा कड़ा कानून', NEET पेपर लीक पर बोले सम्राट चौधरी, RJD ने NDA सरकार को यूं घेरा - Samrat Choudhary - SAMRAT CHOUDHARY

Samrat Choudhary On Paper Leak: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेपर लीक को लेकर कानून बनाने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस पर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम किया जा रहा है. नीट पेपर लीक में किसी भी माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 2:09 PM IST

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (ETV Bharat)

पटनाः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेपर लीक मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच कर रही है. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक को लेकर कानून बनाने की भी बात कही. कहा कि इस कानून के तहत किसी भी आरोपी और माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा. सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून बनाने के लिए काम चल रहा है.

"पेपर लीक को लेकर कानून बनाने का काम चल रहा है. माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसपर काम हो रहा है. जो भी पेपर लीक कांड में शामिल हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

राजद का पलटवारः सम्राट चौधरी के इस बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में कई ऐसे कानून बने हैं जिसका पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर अगर बिहार में कानून भी बनेगा तो कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा मुक्त शासन नहीं होगा तब तक पूरे देश में ऐसे पेपर लीक होगा.

'नहीं हो रही कार्रवाई': शक्ति सिंह यादव ने कहा कि छात्रों का भविष्य अधर में ही रहेगा. कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया तब जाकर जांच शुरू हुई. बिहार में जब पर्चा लीक हुआ था तो उस समय में कुछ गिरफ्तारियां हुई थी फिर सब कुछ छिपा लिया गया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों नहीं जल्दी उद्भेदन हो रहा है.

"जब तक भाजपा मुक्त सरकार नहीं बनेगी तब तक ऐसे ही होते रहेगा. कानून बनाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. जो लोग इसमें संलिप्त रहते हैं वे पार्टी से जुड़े हुए लोग रहते हैं. सरकार में कभी भी पेपर लीक नही हो ये संभव नहीं है. हमलोग सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो क्यों नहीं किया जाता है." -शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

क्या है मामला? बता दें कि हाल में नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. पूरे देश में इसकी परीक्षा हुई. बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों से पेपर लीक का मामला सामने आया. पटना के एक सेंटर से जला हुआ प्रश्नपत्र भी बरामद किया गया. इस मामले में बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ में पेपर लीक को लेकर कई खुलासे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (ETV Bharat)

पटनाः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेपर लीक मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच कर रही है. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक को लेकर कानून बनाने की भी बात कही. कहा कि इस कानून के तहत किसी भी आरोपी और माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा. सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून बनाने के लिए काम चल रहा है.

"पेपर लीक को लेकर कानून बनाने का काम चल रहा है. माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसपर काम हो रहा है. जो भी पेपर लीक कांड में शामिल हैं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

राजद का पलटवारः सम्राट चौधरी के इस बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में कई ऐसे कानून बने हैं जिसका पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर अगर बिहार में कानून भी बनेगा तो कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा मुक्त शासन नहीं होगा तब तक पूरे देश में ऐसे पेपर लीक होगा.

'नहीं हो रही कार्रवाई': शक्ति सिंह यादव ने कहा कि छात्रों का भविष्य अधर में ही रहेगा. कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया तब जाकर जांच शुरू हुई. बिहार में जब पर्चा लीक हुआ था तो उस समय में कुछ गिरफ्तारियां हुई थी फिर सब कुछ छिपा लिया गया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों नहीं जल्दी उद्भेदन हो रहा है.

"जब तक भाजपा मुक्त सरकार नहीं बनेगी तब तक ऐसे ही होते रहेगा. कानून बनाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. जो लोग इसमें संलिप्त रहते हैं वे पार्टी से जुड़े हुए लोग रहते हैं. सरकार में कभी भी पेपर लीक नही हो ये संभव नहीं है. हमलोग सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो क्यों नहीं किया जाता है." -शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

क्या है मामला? बता दें कि हाल में नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. पूरे देश में इसकी परीक्षा हुई. बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों से पेपर लीक का मामला सामने आया. पटना के एक सेंटर से जला हुआ प्रश्नपत्र भी बरामद किया गया. इस मामले में बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ में पेपर लीक को लेकर कई खुलासे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.