ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक केस के आरोपी अमित आनंद के साथ सम्राट चौधरी की फोटो वायरल, डिप्टी सीएम ने दी ये सफाई - NEET Paper Leak Case - NEET PAPER LEAK CASE

बिहार में NEET paper leak केस में सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं. ऐसे में सवाल जवाब का दौर दोनों ओर से जारी है. अब तेजस्वी की टीम ने एक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करके पूछा है कि आखिर एक नंबर के डिप्टी सीएम नीट पेपर लीक केस के आरोपी के साथ क्या कर रहे हैं. आरजेडी ने एक फोटो भी शेयर किया जिसपर खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सफाई दी है. पढ़ें पूरी खबर-

अमित आनंद का सम्राट से क्या कनेक्शन?
अमित आनंद का सम्राट से क्या कनेक्शन? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:21 PM IST

पटना : नीट पेपर लीक केस में सभी दल एक दूसरे को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोला हुआ है तो वहीं आरजेडी ने भी पलटवार की पूरी तैयार कर रखी है. दोनों ओर से बयानों के तीर और साक्ष्य दिखाए जा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कॉल डिटेल और तेजस्वी के पीएस प्रीतम को बीच में उतारा तो आरजेडी ने सम्राट चौधरी के साथ आरोपी अमित आनंद की फोटो के साथ ट्वीट कर दिया.

''नीट परीक्षा पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ. आरोपी के हाथों सम्मानित होने वाले तथाकथित ताकतवर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उसके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास सभी है. आपके व्याकुल समकक्ष दूसरे उपमुख्यमंत्री को यह भेज दिजीए..''- आरजेडी, बिहार

अमित आनंद का सम्राट से क्या कनेक्शन? : नीट पेपर लीक केस में सम्राट चौधरी की फोटो को आरजेडी ने ट्वीट कर आरोपी अमित से सम्राट चौधरी के कनेक्शन पूछा है. इस मामले में सम्राट चौधरी ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल तौर पर वह मिला होगा लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनकी पहचान नहीं है. सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि जो दोषी होगा उसे सरकार बख्शेगी नहीं.

''राजनीतिक रूप से कोई मिला होगा. लेकिन व्यक्तिगत रूप से कोई पहचान नहीं है. इस मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

आरजेडी ने उठाए थे सवाल : बता दें कि कल ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस फोटो को दिखाकर सवाल पूछा था. मनोज झा ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर विजय सिन्हा के आरोपों में दम है तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि वो कल तक ये कह रहे थे कि नीट का पेपर ही आउट नहीं हुआ है.

''नीट पेपर लीक पर सीबीआई कार्रवाई चल रही है, बिहार में भी जो लोग इसमें इंवॉल्व हैं सब पर कार्रवाई चल रही है. एक चीज है कि पॉलिटिकल तौर पर कोई मिला हुआ हो तो मिल सकता है. लेकिन स्पष्ट है कि मेरा व्यक्तिगत संबंध किसी से नहीं हो सकता है.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

एक्शन में है ईओयू : दोनों ओर से सियासत चल रही है. इस बीच ईओयू एक्शन में है. गेस्ट हाउस के केयर टेकर राकेश कुमार से पूछताछ की है. राकेश कुमार ने एक चिट्ठी के आधार पर आरोपी अनुराग यादव जिसके फूफा जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेन्दु हैं उसे रूम दिया. वो मंत्री जी कौन हैं जिसके कहने पर रूम दिया गया. पूरा डिटेल ईओयू ले चुकी है. दिल्ली में भी शिक्षा मंत्रालय ने जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट ADG से तलब की है.

ये भी पढ़ें-

पटना : नीट पेपर लीक केस में सभी दल एक दूसरे को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोला हुआ है तो वहीं आरजेडी ने भी पलटवार की पूरी तैयार कर रखी है. दोनों ओर से बयानों के तीर और साक्ष्य दिखाए जा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कॉल डिटेल और तेजस्वी के पीएस प्रीतम को बीच में उतारा तो आरजेडी ने सम्राट चौधरी के साथ आरोपी अमित आनंद की फोटो के साथ ट्वीट कर दिया.

''नीट परीक्षा पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ. आरोपी के हाथों सम्मानित होने वाले तथाकथित ताकतवर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उसके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास सभी है. आपके व्याकुल समकक्ष दूसरे उपमुख्यमंत्री को यह भेज दिजीए..''- आरजेडी, बिहार

अमित आनंद का सम्राट से क्या कनेक्शन? : नीट पेपर लीक केस में सम्राट चौधरी की फोटो को आरजेडी ने ट्वीट कर आरोपी अमित से सम्राट चौधरी के कनेक्शन पूछा है. इस मामले में सम्राट चौधरी ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल तौर पर वह मिला होगा लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनकी पहचान नहीं है. सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि जो दोषी होगा उसे सरकार बख्शेगी नहीं.

''राजनीतिक रूप से कोई मिला होगा. लेकिन व्यक्तिगत रूप से कोई पहचान नहीं है. इस मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

आरजेडी ने उठाए थे सवाल : बता दें कि कल ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इस फोटो को दिखाकर सवाल पूछा था. मनोज झा ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर विजय सिन्हा के आरोपों में दम है तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि वो कल तक ये कह रहे थे कि नीट का पेपर ही आउट नहीं हुआ है.

''नीट पेपर लीक पर सीबीआई कार्रवाई चल रही है, बिहार में भी जो लोग इसमें इंवॉल्व हैं सब पर कार्रवाई चल रही है. एक चीज है कि पॉलिटिकल तौर पर कोई मिला हुआ हो तो मिल सकता है. लेकिन स्पष्ट है कि मेरा व्यक्तिगत संबंध किसी से नहीं हो सकता है.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

एक्शन में है ईओयू : दोनों ओर से सियासत चल रही है. इस बीच ईओयू एक्शन में है. गेस्ट हाउस के केयर टेकर राकेश कुमार से पूछताछ की है. राकेश कुमार ने एक चिट्ठी के आधार पर आरोपी अनुराग यादव जिसके फूफा जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेन्दु हैं उसे रूम दिया. वो मंत्री जी कौन हैं जिसके कहने पर रूम दिया गया. पूरा डिटेल ईओयू ले चुकी है. दिल्ली में भी शिक्षा मंत्रालय ने जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट ADG से तलब की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 21, 2024, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.