ETV Bharat / state

'लालू सरकार में बिहार का विकास नहीं विनाश हुआ, तेजस्वी को नहीं है बजट का ज्ञान', सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर हमला - Samrat Choudhary - SAMRAT CHOUDHARY

Samrat Choudhary On Lalu Yadav: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज देने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, तेजस्वी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू सरकार में बिहार का विकास नहीं विनाश हुआ. वहीं, तेजस्वी को लेकर कहा कि उन्हें बजट का ज्ञान नहीं हैं.

Samrat Choudhary On Lalu Yadav
सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 8:57 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय बजट द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने पर धन्यवाद कहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बजट में बिहार पर पूरा ध्यान दिया गया है. बजट के जरिए एनडीए सरकार की बिहार के विकास की सोच को साकार करने का काम किया गया है.

'तेजस्वी को बजट का कोई ज्ञान नहीं': डिप्टी सीएम ने बजट के बहाने राजद पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय बजट को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें बजट का कोई ज्ञान नहीं है. एक तरफ विपक्ष कह रहा है कि केंद्रीय बजट में सिर्फ बिहार को ही सब कुछ दिया गया है. तो वहीं, दूसरे तरफ कह रहे है कि बिहार को कुछ नहीं मिला है.

लालू पर भी साधा निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल तक राज किया. अगर वह देश का विकास कर देते तो आज देश का यह हालत नहीं रहता. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब लालू यादव सरकार में थे तो बिहार का विकास नहीं सिर्फ विनाश हुआ हैं. केंद्र सरकार द्वारा जो राशि मिलती थी उसको भी वह खर्च नहीं करते थे. वैसे लोग अगर केंद्रीय बजट को लेकर आज कुछ बोलते हैं वह कहीं से भी शोभा नहीं देता है.

"केंद्र सरकार ने इस बार बिहार के विकास के लिए जो राशि दिया है, निश्चित तौर पर इससे बिहार का विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और बिहार का विकास करना चाहते हैं. ऐसे में केंद्र से मिली राशि को पूर्ण रूप से विकास कार्यों में लगाया जाएगा." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

बिहार को बाढ़ से मिलेगी निजात: उन्होंने कहा कि बिहार में नए एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 26 हजार करोड़ रुपए दिए है. वहीं, बाढ़ से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 11 हजार 500 करोड़ रुपये दिए है. बता दें कि नेपाल से आने वाली पानी से उत्तर बिहार के कई जिले काफी प्रभावित होते हैं.

बड़े-बड़े डैम बनाने की योजना: सम्राट चौधरी ने कहा कि हर साल राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ जाती है, इसको लेकर भी केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. यहीं कारण है कि बाढ़ से बचाव के लिए बड़े-बड़े डैम बनाने की योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल से भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार बात कर रही है, जिससे उत्तर बिहार के कई जिलों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा.

'बिहार सरकार भी बनाएगी एयरपोर्ट': साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कई नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले है. इसके साथ ही एयरपोर्ट का निर्माण भी होगा. इसको लेकर भी केंद्र सरकार ने बिहार को राशि दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बिहार सरकार भी करेगी. इसको लेकर भी हम लोग विचार विमर्श कर रहे हैं. इसको लेकर डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख से ज्यादा लोगों को मिल जाएगी नौकरी : सम्राट चौधरी - Samrat Choudhary

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय बजट द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने पर धन्यवाद कहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बजट में बिहार पर पूरा ध्यान दिया गया है. बजट के जरिए एनडीए सरकार की बिहार के विकास की सोच को साकार करने का काम किया गया है.

'तेजस्वी को बजट का कोई ज्ञान नहीं': डिप्टी सीएम ने बजट के बहाने राजद पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय बजट को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें बजट का कोई ज्ञान नहीं है. एक तरफ विपक्ष कह रहा है कि केंद्रीय बजट में सिर्फ बिहार को ही सब कुछ दिया गया है. तो वहीं, दूसरे तरफ कह रहे है कि बिहार को कुछ नहीं मिला है.

लालू पर भी साधा निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल तक राज किया. अगर वह देश का विकास कर देते तो आज देश का यह हालत नहीं रहता. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब लालू यादव सरकार में थे तो बिहार का विकास नहीं सिर्फ विनाश हुआ हैं. केंद्र सरकार द्वारा जो राशि मिलती थी उसको भी वह खर्च नहीं करते थे. वैसे लोग अगर केंद्रीय बजट को लेकर आज कुछ बोलते हैं वह कहीं से भी शोभा नहीं देता है.

"केंद्र सरकार ने इस बार बिहार के विकास के लिए जो राशि दिया है, निश्चित तौर पर इससे बिहार का विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और बिहार का विकास करना चाहते हैं. ऐसे में केंद्र से मिली राशि को पूर्ण रूप से विकास कार्यों में लगाया जाएगा." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

बिहार को बाढ़ से मिलेगी निजात: उन्होंने कहा कि बिहार में नए एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 26 हजार करोड़ रुपए दिए है. वहीं, बाढ़ से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 11 हजार 500 करोड़ रुपये दिए है. बता दें कि नेपाल से आने वाली पानी से उत्तर बिहार के कई जिले काफी प्रभावित होते हैं.

बड़े-बड़े डैम बनाने की योजना: सम्राट चौधरी ने कहा कि हर साल राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ जाती है, इसको लेकर भी केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. यहीं कारण है कि बाढ़ से बचाव के लिए बड़े-बड़े डैम बनाने की योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल से भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार बात कर रही है, जिससे उत्तर बिहार के कई जिलों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा.

'बिहार सरकार भी बनाएगी एयरपोर्ट': साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कई नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले है. इसके साथ ही एयरपोर्ट का निर्माण भी होगा. इसको लेकर भी केंद्र सरकार ने बिहार को राशि दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बिहार सरकार भी करेगी. इसको लेकर भी हम लोग विचार विमर्श कर रहे हैं. इसको लेकर डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख से ज्यादा लोगों को मिल जाएगी नौकरी : सम्राट चौधरी - Samrat Choudhary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.