पटनाः अंबानी-अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहे राहुल गांधी अब अपनी चुनावी सभाओं में इस मुद्दे पर बोलते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद पीएम मोदी सहित NDA लगातार हमलावर है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा.
'लालू और राहुल भ्रष्टाचार के प्रतीक': डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद और राहुल गांधी दोनों भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. अब अडानी-अंबानी से कुछ मिल गया होगा इसलिए ही अब राहुल गांधी ने अपने चुनावी सभाओं में दोनों का जिक्र करना बंद कर दिया है. इसमें कौन सी बड़ी बात है, ये लोग तो भ्रष्टाचार के लिए ही जन्म लिए हैं.
'दुनिया को दिशा देते हैं भारत के लोग': भारत में हिंदुओं की घटती आबादी और मुसलमानों की बढ़ती आबादी वाली रिपोेर्ट पर सम्राट चौधरी ने कहा कि "ये भारत है, यहां पर मुगलों ने 400 साल राज किया, अंग्रेज आए 200 साल राज किया. भारत ने सभी को ग्रहण किया. भारत के लोग पूरी दुनिया को दिशा देनेवाले लोग हैं."
अंबानी-अडानी को लेकर पीएम ने उठाए थे सवालः बता दें कि बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अडानी-अंबानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा था कि " पांच साल तक अडानी-अंबानी की माला जपनेवाले शहजादे ने चुनाव की घोषणा के बाद अडानी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है. जरूर दाल में कुछ काला है. शहजादा ये घोषित करें कि चुनाव में 'अंबानी-अडाणी' से कितना माल उठाया है? "