ETV Bharat / state

'राहुल गांधी का DNA आरक्षण विरोधी'.. रिजर्वेशन विवाद को लेकर बरसे सम्राट चौधरी - SAMRAT CHOUDHARY

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 11:05 PM IST

SAMRAT CHOUDHARY: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के डीएनए में आरक्षण विरोधी नीतियां हैं. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि आज राजद के नेता लालू यादव भी उसी राहुल गांधी की गोद मे खेल रहे हैं जो इन्हें मुखिया का चुनाव लड़ने तक का नहीं छोड़ा है.

पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी
पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटना: डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरक्षण के मसले पर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विराधी नीतियां हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाया, बल्कि संविधान में दिय आरक्षण का भी मजाक उड़ाया.

राहुल देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध करने के लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. यही नहीं राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबों, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले इसके लिए काम किया था.राजीव गांधी ने जब मंडल कमीशन आया तब उसका विरोध किया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूरा गांधी परिवार ने ही समय-समय पर आरक्षण का विरोध किया.

"कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाने का काम किया. भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया. बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अतिपिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ का सहयोग था."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में तो कभी कर्नाटक में करती है. जितने भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय है, वहां आरक्षण को समाप्त करने का काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया. यहीं कारण है कि जनता ने सही फैसला लेते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई.

राहुल गांधी की गोद में लालू खेल रहे: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज राजद के नेता लालू यादव भी उसी राहुल गांधी की गोद में खेल रहे हैं जो इन्हें मुखिया का चुनाव लड़ने तक का नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी 1990 से 2005 तक बिहार की सत्ता में रही, लेकिन किसी को आरक्षण नहीं दिया.

भाजपा ने आरक्षण का किया समर्थन: उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया. बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अति पिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ के सहयोग था. मंडल कमीशन जब वीपी सिंह की सरकार ने लागू किया तब भी भाजपा समर्थन में थी.

ये भी पढ़ें

'अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं लालू एंड फैमिली', सम्राट चौधरी का करारा वार - SAMRAT CHOUDHARY

'क्या, कांग्रेस कश्मीर को भारत से अलग देश मानती है'? नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन के बाद बीजेपी ने पूछे ये सवाल - NC Congress Alliance

पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

पटना: डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरक्षण के मसले पर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विराधी नीतियां हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाया, बल्कि संविधान में दिय आरक्षण का भी मजाक उड़ाया.

राहुल देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध करने के लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. यही नहीं राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबों, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले इसके लिए काम किया था.राजीव गांधी ने जब मंडल कमीशन आया तब उसका विरोध किया. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूरा गांधी परिवार ने ही समय-समय पर आरक्षण का विरोध किया.

"कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां हैं. राहुल गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाने का काम किया. भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया. बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अतिपिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ का सहयोग था."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में तो कभी कर्नाटक में करती है. जितने भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय है, वहां आरक्षण को समाप्त करने का काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया. यहीं कारण है कि जनता ने सही फैसला लेते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई.

राहुल गांधी की गोद में लालू खेल रहे: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज राजद के नेता लालू यादव भी उसी राहुल गांधी की गोद में खेल रहे हैं जो इन्हें मुखिया का चुनाव लड़ने तक का नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी 1990 से 2005 तक बिहार की सत्ता में रही, लेकिन किसी को आरक्षण नहीं दिया.

भाजपा ने आरक्षण का किया समर्थन: उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया. बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अति पिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ के सहयोग था. मंडल कमीशन जब वीपी सिंह की सरकार ने लागू किया तब भी भाजपा समर्थन में थी.

ये भी पढ़ें

'अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं लालू एंड फैमिली', सम्राट चौधरी का करारा वार - SAMRAT CHOUDHARY

'क्या, कांग्रेस कश्मीर को भारत से अलग देश मानती है'? नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन के बाद बीजेपी ने पूछे ये सवाल - NC Congress Alliance

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.