पटना : बिहार में जहां एक ओर पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ जमकर बयानबाजी हो रही है. हालात तो ये हो गए हैं कि 'राक्षसराज', 'असुरराज' की बात चल रही है. तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की सरकार को 'राक्षसराज' कहने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रहार किया है.
''यह उनकी (तेजस्वी यादव) मानसिकता है. उनके पिताजी ने आसुरी ताकत से बिहार को चलाया था. जंगल राज स्थापित किया था. स्वयं लालू प्रसाद ने कहा कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए, हम लोग इसका विरोध करते हैं.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं मिलेगा' : लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत कर रहे हैं. जनता यह देख रही है. चुनाव आते ही उन्हें आरक्षण याद आता है और संविधान खतरे में दिखने लगता है. देश की जनता जानती है कि संविधान सुरक्षित है और कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है.
'मुसलमानों को आरक्षण मिलनी चाहिए' : दरअसल, आज (मंगलवार को) लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मुसलमान को आरक्षण मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जंगलराज के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं. ये लोग डर गए हैं. संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि ओबीसी का आरक्षण कोटा छीनकर मुसलमान को देने की साजिश हो रही है.
लालू पर आक्रामक हुए मोदी : लालू यादव के बयान आते ही बीजेपी के नेता फ्रंटफुट पर बैटिंग करने उतर गए हैं. ज्योंहि बिहार से बायन आता देश में इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली.
ये भी पढ़ें :-
'पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार 'पार' हो जाएंगे', मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव
व्हील चेयर पर नजर आए तेजस्वी यादव, कमर दर्द बढ़ने के बाद IGIMS में कराया MRI
लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील, बोले- लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं