ETV Bharat / state

'लालू परिवार बिहार को लूटने में लगा है'- सम्राट का तेजस्वी के बयान पर पलटवार - SAMRAT CHAUDHARY

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता जय राम रमेश पर निशाना साधा. उनदोनों पर देश को लूटने के गंभीर आरोप लगाये.

Samrat Chaudhary.
सम्राट चौधरी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 1 hours ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर जानेवाले थे, मगर इसे रद्द कर दिया गया. अब 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री पर मानसिक रूप से अशांत होने का आरोप लगाया. कहा, इसलिए वो यात्रा का नाम बदल रहे हैं.

तेजस्वी के आरोपः तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर पैसे की लूट का आरोप लगाया था. कहा था कि सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च किया जा रहा है. उपमुख्यमंंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर पलटवार किया है.

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार पिछले 20 सालों में कई यात्राओं पर निकले हैं. यह नया नहीं है. लालू प्रसाद यादव का परिवार सिर्फ बिहार को लूटने में लगा है. उनक जीवनकाल ही लूटने का प्रमाण हो गया हो. पूरे परिवार ने बिहार को लूटा और अब देश को लूटने का काम कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

अमित शाह के बयान पर बवालः राज्यसभा में अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ भीम राव अंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाया. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता गड़बड़ा गयी है.

कांग्रेस पर हमला: सम्राट चौधरी का कहना था कि सदन में कांग्रेस का कोई नेता नहीं बचा है, जो किसी सवाल का सही से जवाब दे सके. अमित शाह को लेकर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश जो बोल रहे हैं, वह गलत है. जनता देख रही है कि सदन के अंदर क्या बिल पास हो रहा है और कांग्रेस क्या बोल रही है. इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आता.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर जानेवाले थे, मगर इसे रद्द कर दिया गया. अब 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री पर मानसिक रूप से अशांत होने का आरोप लगाया. कहा, इसलिए वो यात्रा का नाम बदल रहे हैं.

तेजस्वी के आरोपः तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर पैसे की लूट का आरोप लगाया था. कहा था कि सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च किया जा रहा है. उपमुख्यमंंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर पलटवार किया है.

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार पिछले 20 सालों में कई यात्राओं पर निकले हैं. यह नया नहीं है. लालू प्रसाद यादव का परिवार सिर्फ बिहार को लूटने में लगा है. उनक जीवनकाल ही लूटने का प्रमाण हो गया हो. पूरे परिवार ने बिहार को लूटा और अब देश को लूटने का काम कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

अमित शाह के बयान पर बवालः राज्यसभा में अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ भीम राव अंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाया. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता गड़बड़ा गयी है.

कांग्रेस पर हमला: सम्राट चौधरी का कहना था कि सदन में कांग्रेस का कोई नेता नहीं बचा है, जो किसी सवाल का सही से जवाब दे सके. अमित शाह को लेकर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश जो बोल रहे हैं, वह गलत है. जनता देख रही है कि सदन के अंदर क्या बिल पास हो रहा है और कांग्रेस क्या बोल रही है. इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आता.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.