रांची: राजधानी रांची के होटवार स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया है, वहीं आज रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र जाकर वहां के कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों के स्वास्थ्य की जांच भी की.
रांची के पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रिम्स की टीम द्वारा कुक्कुट प्रक्षेत्र में सेवा दे रहे दो वेटनरी चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार सिन्हा और डॉ ललन कुमार बैद्य के साथ कर्मचारी आशीष कुमार सूरज गाड़ी, संजय नायक, बुधवा कच्छप और अशोक प्रसाद सिंह का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है.
डॉ अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में ही क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिन वेटनरी डॉक्टरों और कर्मचारियों सैंपल बर्ड फ्लू इंफेक्शन जांच के लिए लिया गया है, उनकी रिपोर्ट आने तक ये सभी क्वारंटाइन रहेंगे.
10 किलोमीटर रेडियस में कुक्कुट के लिए जा रहे हैं सैंपल
रांची के जिला पशुपालन अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू के पॉजिटिव केस मिलने वाले जगह से एक किलोमीटर के दायरे में आज भी सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया है. यहां से 09 किलोमीटर के दायरे में मौजूद मुर्गियों, बत्तख और अन्य पक्षियों का सैंपल लेकर बर्ड फ्लू जांच के लिए लिया जा रहा है. जिला पशुपालन अधिकारी के अनुसार होटवार के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 2196 बर्ड्स को मारा गया है और 1785 अंडों को एहतियातन नष्ट किया गया है.
वहीं, दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने आज भी बर्ड फ्लू के आउट ब्रेक वाले इलाके का दौरा किया. टीम ने रांची डीसी के साथ बैठक भी की और बर्ड फ्लू को रोकने के लिए अब तक उठाये गए प्रशासनिक कदमों की जानकारी ली. दिल्ली से आई केंद्रीय टीम के हेड डॉ रजनीश गुप्ता ने बताया कि रांची में बर्ड फ्लू को लेकर हालात पूरी तरह नियंत्रण में है और केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार सभी एहतियातन कदम उठाए गए हैं ताकि बीमारी आगे न फैले. उन्होंने कहा कि जिस कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों और बत्तख में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उससे 01 किलोमीटर के रेडियस में चिकन-अंडे की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा वहां से 09 किलोमीटर के रेडियस के कुक्कुटों, बतख का सैंपल लेकर बर्ड फ्लू जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: