ETV Bharat / state

समेज में चौथे दिन भी 301 जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी, 1 रात में ही मलबे के ढेर में तब्दील हुआ पूरा गांव - Samej Search operation 4th Day - SAMEJ SEARCH OPERATION 4TH DAY

Samej Rescue operation 4th Day in Rampur: रामपुर में बादल फटने के बाद आई त्रासदी को तीन बीत गए हैं, लेकिन इस तबाही में लापता हुए 36 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. रेस्क्यू टीम द्वारा आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एलएनटी और 301 जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

Samej Rescue operation 4th Day in Rampur
समेज गांव में तबाही (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 1:25 PM IST

रामपुर: शिमला जिले में रामपुर के समेज में आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुबह से ही घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है. समेज गांव में आई त्रासदी को 3 दिन बीत गए हैं, लेकिन तबाही के निशान हर ओर फैले हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से समेज में 5 एलएनटी और 301 जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस मौके पर एसडीएम रामपुर खुद मौके पर मौजूद रहे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आज समेज क्षेत्र का दौरा करेंगे.

Samej Rescue operation 4th Day in Rampur
समेज गांव में सर्च ऑपरेशन (ETV Bharat)

वहीं, समेज में रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन में 301 जवान लगातार जुटे हुए हैं. इनमें 67 एनडीआरएफ के जवान, आईटीबीवी के 30, आर्मी के 110, सीआईएसएफ के 25 और पुलिस के 69 जवान शामिल हैं. वहीं, सर्च ऑपरेशन को तेज करने और ऑपरेशन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्निफर डॉग को भी सर्च टीम का हिस्सा बनाया गया है. डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया "लाइव डिटेक्टर डिवाइस की मदद से मलबे के नीचे सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, ताकि मलबे के नीचे दबे लापता लोगों का पता लगाया जा सके."

Samej Rescue operation 4th Day in Rampur
मलबे में तब्दील हुआ समेज गांव (ETV Bharat)

गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को रामपुर में भारी बारिश हुई और समेज गांव की पहाड़ियों पर बादल फट गया. जिससे गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई. बादल फटने से फ्लैश फ्लड तेजी से गांव की ओर बढ़ने लगा. लोग अपने घरों में सो रहे थे. इससे पहले की लोग संभल पाते या घरों से निकल पाते पानी के साथ आए मलबे और चट्टानें की चपेट में आ गए. 36 लोग गांव में आई बाढ़ में बह कर लापता हो गए. 31 जुलाई की रात को तबाही से पहले जहां एक हस्ता-खेलता गांव था. 1 अगस्त की सुबह को अब वहां सिर्फ मलबा और तबाही थी. 1 अगस्त से समेज गांव में लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक 36 लोगों में से किसी का कोई सुराग नहीं मिला है. मानों यहां कभी कोई रहता ही नहीं हो. आसमानी आफत ने एक खुशहाल गांव को एक ही रात में मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल में दहशत और रोंगटे खड़ा कर देने वाला था समेज गांव का मंजर, अंदर तक हिला देंगी पीड़ितों की दास्तां

ये भी पढ़ें: आपदा में हिमाचल के इस गांव का मिट गया नामोनिशान, मलबे में दफन हुए सभी मकान, लापता लोगों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

ये भी पढ़ें: समेज में लापता 36 लोगों का नहीं लगा सुराग, स्निफर डॉग और लाइव डिटेक्टर से की जा रही तलाश

रामपुर: शिमला जिले में रामपुर के समेज में आज चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुबह से ही घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है. समेज गांव में आई त्रासदी को 3 दिन बीत गए हैं, लेकिन तबाही के निशान हर ओर फैले हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से समेज में 5 एलएनटी और 301 जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस मौके पर एसडीएम रामपुर खुद मौके पर मौजूद रहे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आज समेज क्षेत्र का दौरा करेंगे.

Samej Rescue operation 4th Day in Rampur
समेज गांव में सर्च ऑपरेशन (ETV Bharat)

वहीं, समेज में रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन में 301 जवान लगातार जुटे हुए हैं. इनमें 67 एनडीआरएफ के जवान, आईटीबीवी के 30, आर्मी के 110, सीआईएसएफ के 25 और पुलिस के 69 जवान शामिल हैं. वहीं, सर्च ऑपरेशन को तेज करने और ऑपरेशन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्निफर डॉग को भी सर्च टीम का हिस्सा बनाया गया है. डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया "लाइव डिटेक्टर डिवाइस की मदद से मलबे के नीचे सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, ताकि मलबे के नीचे दबे लापता लोगों का पता लगाया जा सके."

Samej Rescue operation 4th Day in Rampur
मलबे में तब्दील हुआ समेज गांव (ETV Bharat)

गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को रामपुर में भारी बारिश हुई और समेज गांव की पहाड़ियों पर बादल फट गया. जिससे गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई. बादल फटने से फ्लैश फ्लड तेजी से गांव की ओर बढ़ने लगा. लोग अपने घरों में सो रहे थे. इससे पहले की लोग संभल पाते या घरों से निकल पाते पानी के साथ आए मलबे और चट्टानें की चपेट में आ गए. 36 लोग गांव में आई बाढ़ में बह कर लापता हो गए. 31 जुलाई की रात को तबाही से पहले जहां एक हस्ता-खेलता गांव था. 1 अगस्त की सुबह को अब वहां सिर्फ मलबा और तबाही थी. 1 अगस्त से समेज गांव में लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक 36 लोगों में से किसी का कोई सुराग नहीं मिला है. मानों यहां कभी कोई रहता ही नहीं हो. आसमानी आफत ने एक खुशहाल गांव को एक ही रात में मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल में दहशत और रोंगटे खड़ा कर देने वाला था समेज गांव का मंजर, अंदर तक हिला देंगी पीड़ितों की दास्तां

ये भी पढ़ें: आपदा में हिमाचल के इस गांव का मिट गया नामोनिशान, मलबे में दफन हुए सभी मकान, लापता लोगों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

ये भी पढ़ें: समेज में लापता 36 लोगों का नहीं लगा सुराग, स्निफर डॉग और लाइव डिटेक्टर से की जा रही तलाश

Last Updated : Aug 4, 2024, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.