संभल : चंदौसी तहसील के एक गांव में बिजली बिल बकाया होने पर कर्मचारी महिला के घर की लाइन काटने पहुंच गए. एक कर्मी पोल पर चढ़कर लाइन काट ही रहा था कि महिला भी हाथ में डंडा लेकर सीढ़ी के सहारे पोल पर चढ़ गई. वह कर्मी को डंडे से पीटने की धमकी देने लगी. किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह मामला पूरे शहर में सुर्खियों में है.
मामला चंदौसी तहसील के गांव भेंतरी का है. बताते हैं कि यहां के रहने वाले शिव कुमार पर बिजली विभाग का 18000 रुपए बिल का बकाया था. कुछ दिनों पहले उसने 5000 रुपये जमा भी कर दिया था. 13000 रुपए वह जमा नहीं कर पाया था.
इसकी वजह से 29 दिसंबर को बिजली विभाग का कर्मचारी लाइन काटने के लिए गांव पहुंच गए. एक कर्मी कनेक्शन काटने के लिए सीढ़ी लगाकर पोल पर चढ़ गया. लाइनमैन को देखकर शिव कुमार की पत्नी पूजा का पारा चढ़ गया. गुस्से में आकर वह भी लाठी लेकर सीढ़ी के सहारे खंभे पर चढ़ गई. लाइनमैन को पीटने की धमकी देने लगी.
वीडियो में महिला कह रही है कि तुम अकेली औरत को देखकर घर पर चेकिंग के लिए आ जाते हो. वहीं वीडियो में एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि लाइन जुड़ जाएगी, नीचे आ जाओ. उधर बिजली विभाग के एसडीओ प्रथम अजय चौरसिया ने बताया कि बकाया बिल को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते लाइनमैन बकाया को लेकर कनेक्शन काटने गया था. हालांकि महिला की लाइन को जोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी के 67 लाख लोगों ने आज तक जमा नहीं किया बिजली बिल; 5000 करोड़ से ज्यादा का है बकाया