संभल: संभल हिंसा के बाद अब पूरे बवाल का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ गया है. 3 दिन पहले चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस को हिंसा वाली जगह से पाकिस्तान और USA के कारतूस बरामद हुए थे. वहीं, तीसरे दिन गुरुवार को सर्च अभियान में पुलिस और फोरेंसिक टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सर्च अभियान में चार कारतूस बरामद किए हैं. इनमें एक कारतूस USA का बताया गया है. फिलहाल सर्च अभियान अभी जारी है.
संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने तीसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया. इसमें टीम को बड़ी सफलता मिली. पाकिस्तान और USA के कारतूस मिलने के बाद आज तीसरे दिन सर्च अभियान में फॉरेंसिक टीम को 3 कारतूस, 1 खोखा 7.62 और दो 12 बोर के मिस फायर मिले हैं.
अब तक 10 विदेशी कारतूस मिलेः एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि उपद्रवियों ने जिन सड़कों और गलियों में पथराव और फायरिंग की गई थी, वहां नगरपालिका की मदद से छनवाया और साफ करवाया जा रहा है. इसमें नगर की सफाई के साथ पुलिस को साक्ष्य एकत्रित करने में मदद मिल रही है. एसपी ने बताया कि आज 7.65 के दो खोखा (फायर) कारतूस और 2 12 बोर के कारतूस मिले हैं. इन पर मेड इन यूएसए लिखा है.पहले पाकिस्तान आर्मी फैक्ट्री के साथ विदेशी कारतूस मिले थे. अब तक 10 विदेशी कारतूस मिले हैं, जो भारत में प्रतिबंध हैं. भारत में कोई भी सुरक्षा एजेंसी ऐसे कारतूस का प्रयोग नहीं करती है. फॉरेंसिक टीम बैलेस्टिक एकस्पर्ट से राय लेकर पुलिस के सुपुर्द करेगी. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
DIG ने अफसरों संग किया फ्लैग मार्चः संभल में जुमे की नमाज को लेकर सड़क पर DIG मुनिराज जी, SP कृष्ण कुमार विश्नोई, DM डॉ राजेंद्र सिंह पेंसिया सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था की अपील. जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा कराने को अधिकारी लोगों से कर संवाद किया गया. डीआईजी ने बताया कि संभल सदर क्षेत्र में RAF, RRF, PAC और स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया है. वहीं, पुलिस फोर्स तैनात है.
इसके साथ ही बवाल वाले इलाके के लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है. तमाम घरों पर ताले लटके हुए मिले. गलियां सूनसान हैं, इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दे रहे हैं. उनमें सिर्फ बुजुर्ग ही नजर आ रहे हैं. ASP ने इन सूनसान गलियों का जायजा लिया तो तस्वीरें चौंकाने वाली सामने आई हैं.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जामा मस्जिद के आसपास, नखासा तिराहा और हिन्दूपुरा खेड़ा में जमकर बवाल हुआ था. पथराव, फायरिंग और आगजनी में 4 लोगों की मौत हुई थी, 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस हिंसा में पुलिस ने सात FIR दर्ज कर 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने अब तक 34 लोगों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस ने संभल हिंसा में बवाल वाले इलाके के ज्यादातर लोगों को आरोपी बनाया है. यही वजह है कि जामा मस्जिद के आसपास के अधिकतर घरों पर ताला लगा हुआ है. यहां की गलियां सूनी पड़ी हैं. घरों पर ताले लटके पड़े हैं.
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने जामा मस्जिद के पीछे वाले उन इलाकों का जायजा लिया, जिसमें ये तस्वीर सामने आई. ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि जिन मकानों पर ताले लटके हुए हैं, उन्हीं घरों के ज्यादातर लोग हिंसा में शामिल थे. मगर अब सभी लोग फरार हैं.
जुमे की नमाज को लेकर 30 मजिस्ट्रेट तैनात, जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा: हिंसा के बाद अब जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है. जुमे की नमाज के लिए 30 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. धर्म गुरुओं से भी संवाद किया जा रहा है. जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि कल यानी 6 दिसंबर को जुमे की नमाज है तो वहीं बाबरी मस्जिद विध्वंस की भी बरसी है.
डीएम डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर अमन कमेटी की बैठक की जा रही है. मस्जिद प्रमुखों से भी बात की गई है. जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. धर्म गुरुओं के साथ मिलकर संवाद किया गया है. अपील की जा रही है कि जो जिस क्षेत्र में रहते हैं, वह उसी इलाके की मस्जिद में नमाज अदा करें.
जामा मस्जिद में वही लोग नमाज अदा करने आएं जो पहले से करते रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 30 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है जामा मस्जिद के आसपास 3 लेयर में पुलिस ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले-500 साल पहले जो बाबर ने किया, वही आज उनके DNA वाले संभल-बांग्लादेश में कर रहे