ETV Bharat / state

संभल हिंसा; जेलर व डिप्टी जेलर के बाद जेल अधीक्षक भी निलंबित, सपा नेताओं को जेल में बंद आरोपियों से मिलवाया था - SAMBHAL VIOLENCE

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की थी हिंसा. 4 लोगों की हुई थी मौत.

मुरादाबाद जेल के जेल अधीक्षक भी निलंबित.
मुरादाबाद जेल के जेल अधीक्षक भी निलंबित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ : संभल हिंसा में जेल में बंद आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात कराने में कार्रवाई जारी है. डीजी जेल ने मुरादाबाद जेल के जेलर व डिप्टी जेलर के बाद अब जेल अधीक्षक पीपी सिंह को भी निलंबित कर दिया है. डीआईजी जेल की ओर से की गई जांच में जेल अधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने ईटीवी भारत को बताया कि संभल हिंसा के आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं. बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह और पूर्व सांसद एसटी हसन समेत कई सपा नेताओं ने आरोपियों से मुलाकात की थी. इन नेताओं ने बिना पर्ची के मुलाकात की. यह जेल के नियमों का उल्लंघन है.

इसे लेकर जेलर विक्रम सिंह यादव व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ DIG जेल से जांच करवाई गई थी. इनमें दोषी पाए जाने पर शासन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. इसके बाद शासन के आदेश पर शुक्रवार को जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात अवैध; मुरादाबाद कारागार के जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान यह हिंसा भड़की थी. इसमें 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे. मामले में करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इनमें सांसद के अलावा विधायक के बेटे का भी नाम शामिल था.

यह भी पढ़ें : संभल दंगे के आरोपियों से जेल में मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, कहा- बेगुनाहों को गिरफ्तार किया, मिलेगी हर मदद

लखनऊ : संभल हिंसा में जेल में बंद आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात कराने में कार्रवाई जारी है. डीजी जेल ने मुरादाबाद जेल के जेलर व डिप्टी जेलर के बाद अब जेल अधीक्षक पीपी सिंह को भी निलंबित कर दिया है. डीआईजी जेल की ओर से की गई जांच में जेल अधीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने ईटीवी भारत को बताया कि संभल हिंसा के आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद हैं. बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह और पूर्व सांसद एसटी हसन समेत कई सपा नेताओं ने आरोपियों से मुलाकात की थी. इन नेताओं ने बिना पर्ची के मुलाकात की. यह जेल के नियमों का उल्लंघन है.

इसे लेकर जेलर विक्रम सिंह यादव व डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ DIG जेल से जांच करवाई गई थी. इनमें दोषी पाए जाने पर शासन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. इसके बाद शासन के आदेश पर शुक्रवार को जेल अधीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं की मुलाकात अवैध; मुरादाबाद कारागार के जेलर-डिप्टी जेलर सस्पेंड

बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान यह हिंसा भड़की थी. इसमें 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे. मामले में करीब ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इनमें सांसद के अलावा विधायक के बेटे का भी नाम शामिल था.

यह भी पढ़ें : संभल दंगे के आरोपियों से जेल में मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, कहा- बेगुनाहों को गिरफ्तार किया, मिलेगी हर मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.