संभल : IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई वैसे तो अपनी कार्यशैली के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, सड़क हादसे में जख्मी हुए एक बुजुर्ग के लिए उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और एस्कॉर्ट की गाड़ी से ही उन्हें अस्पताल भिजवाया. SP की संवेदनशीलता की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर लोगों की वाहवाही मिल रही है.
आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार विश्नोई संभल के पुलिस अधीक्षक हैं. बीते शनिवार को कृष्ण कुमार विश्नोई अपने काफिले के साथ बहजोई क्षेत्र में निकले थे. इसी दौरान सड़क हादसे में खून से लथपथ एक बुजुर्ग को तड़पता हुआ देखा तो SP ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया. गाड़ी से बाहर निकलकर बुजुर्ग का हालचाल जाना. तुरंत एस्कार्ट में शामिल वाहन से बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने SP का वीडियो बनाया और फोटो खींचे. ये तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बहजोई मार्ग पर एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी बीच वह अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे. घायल बुजुर्ग पर नजर पड़ी तो उन्हें अस्पताल भिजवा दिया. एसपी ने कहा कि किसी की मदद करना हमारा फर्ज है. इंसानियत के नाते उन्होंने सिर्फ अपने फर्ज को अंजाम दिया है. आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार बिश्नोई की संवेदनशीलता को देखकर तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा; क्यूआर कोड जारी कर लोगों से अवैध वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार