संभल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी और योगी सरकार बौखलाई हुई है. उत्तर प्रदेश के अलावा कहीं भी कोई पेपर लीक नहीं होता. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी गन्ना किसानों पर अत्याचार करने वालों की गोदी में जाकर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 की तरह 20 साल बाद फिर इतिहास दोहराएगा. जयराम रमेश राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ शनिवार को संभल पहुंचे थे.
संभल में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को 42 दिन हो गए है. इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. 25 फरवरी को अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल होंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा बहुत प्रभावशाली रही है. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. आज यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ है. परीक्षा में 50 लाख युवा बैठे थे. जिसमें 60 हजार वैकेंसी थी. इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने रायबरेली, अमेठी, प्रयागराज सहित कई जगह पर उठाया था. इसके बाद योगी सरकार ने इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया. क्योंकि भाजपा और योगी सरकार पूरी तरह से डर गई है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बौखलाई हुई है. पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. उत्तर प्रदेश के अलावा कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां इतनी भारी मात्रा में पेपर लीक हो रहे हैं. जय राम रमेश ने कहा कि तमाम बेरोजगार युवा राहुल गांधी से मिले थे. जिस पर राहुल गांधी ने युवाओं को अवगत कराया था कि वह प्रधानमंत्री को खुद पत्र लिखेंगे और उन्हें अवगत कराएंगे. बेरोजगारी और पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश की तुलना नहीं है और कोई मुकाबला नहीं है.
बीजेपी के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के सवाल पर कहा कि बीजेपी कुछ भी कहे, लेकिन हकीकत अलग है. वर्तमान में महिलाएं परेशान हैं. युवा वर्ग पीड़ित है, बेरोजगारी चरम पर है. हर 2 घंटे पर एक युवा आत्महत्या कर रहा है. लाखों छोटे एवं लघु उद्योग बंद पड़े हैं. श्रमिकों की हालत खराब है. सार्वजनिक क्षेत्र बेचे जा रहे हैं. सिर्फ एक ही पूंजीपति को फायदा पहुंचाया जा रहा है. एक पूंजीपति को फायदा और करोड़ों की पीड़ा यही मोदी सरकार की हकीकत है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी यूपी में क्या असर दिखाएगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों युवा हैं और यह गठबंधन सोच समझकर हुआ है. इसलिए इस बार नतीजे ज्यादा सकारात्मक आएंगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा कि वह तो इंडिया गठबंधन के हिस्सा है और उसमें पहले 28 पार्टियां थीं. जिसमें से एक नीतीश कुमार ने पलटी कर ली. जिन्हें पलटी कुमार कहा जाता है और दूसरी आरएलडी है. जिसके मुखिया जयंत चौधरी हैं जो एक जमाने में मेरठ, अमरोहा, संभल और मुरादाबाद में कहा करते थे कि यहां जिन्ना नहीं बल्कि गन्ना है और जिन्ना नहीं गन्ना कहने वाले जयंत चौधरी आज गन्ना किसानों पर अत्याचार करने वाले की गोदी में जाकर बैठ गए हैं. 2024 में बदलाव को लेकर कहा कि इस बार परिवर्तन होगा. जनता अन्याय से छुटकारा पाना चाहती है. अमृत काल के जो सपने दिखाए हैं. नरेंद्र मोदी के मुंगेरीलाल के जो सपने दिखाए हैं. लोग अब तंग आ चुके हैं. 2004 में जिस तरह की स्थितियां बनी थीं, ठीक ऐसे ही स्थिति अब है और 20 साल बाद अब एक बार फिर इतिहास दोहराएगा.
यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था के 'मोदानी-करण' के कारण देश में नौकरियों का अकाल: कांग्रेस