संभल : यूपी के संभल जिले में मानवता को मां की ममला को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है. यहां एक नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में दबी मिली है. नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाओं ने उसे कूड़े के ढेर से निकाला और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं नवजात बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत फिर सही साबित हुई. संभल जिले के नखासा थाना इलाके के गांव मन्नी खेड़ा में कूड़े के ढेर में दबी हुई एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे और मासूम को बाहर निकाला. मिट्टी और कूड़े से सनी बच्ची की सांसें चलती देख महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इमरजेंसी में तैनात महिला चिकित्सक दीप शिखा की निगरानी में इलाज शुरू किया गया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
यह भी पढ़ें : कासगंज में कूड़े के ढेर में मिला नवजात, चार बेटियों के पिता ने अपनाया
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि किसी अनब्याही निर्दयी महिला ने अपना पाप छिपाने के लिए नवजात बच्ची को कूड़े में दबा दिया था. हालांकि बच्ची की किस्मत अच्छी थी, क्योंकि उसकी जान बच गई. जिला संयुक्त चिकित्सालय की महिला चिकित्सक दीप शिखा ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. नवजात को देखने से लगता हो रहा है कि उसका जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ होगा.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर: कूड़े के ढेर में मिली नवजात की लाश
यह भी पढ़ें : Meerut news : कूड़े के ढेर में लावारिस बैग में मिली नवजात, परिवार का पता लगा रही पुलिस