संभल: जिले के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया इन दिनों सुर्खियों में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वह वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर संगीत सुन रहे हैं. यही नहीं वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों के साथ बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं.
बता दें, कि रविवार को जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया जिले के चंदौसी स्थित वृद्ध आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्ध आश्रम की साफ सफाई का जायजा लिया. जहां भी उन्हें कमियां नजर आई, उसे दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए. इसके बाद जिलाधिकारी वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के बीच पहुंचे. यहां वह बुजुर्गों के साथ काफी देर तक बैठे. इस दौरान उन्होंने उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही किसी भी समस्या के लिए उन्हें अवगत कराने की बात कही.
इसे भी पढ़े-संभल डीएम ने बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाया भूकंप का पाठ, खूब हो रही चर्चा - Sambhal Education
इसके बाद डीएम वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं के पास पहुंचे. वहां बुजुर्ग महिलाएं जमीन पर बैठकर ढोलक बजा रही थी. डीएम भी उनके पास पहुंच गए और जमीन पर बैठकर उन्हें सुनने लगे. बुजुर्ग महिलाओं के संगीत का डीएम ने जमकर आनंद लिया. जिले के बड़े अधिकारी को अपने बीच पाकर वृद्ध आश्रम की महिलाएं और पुरुष काफी खुश नजर आए.
इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने जिलाधिकारी को आशीर्वाद भी दिया. डीएम की इस सादगी को देखकर हर कोई हैरान था. बहरहाल, डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़े-डीएम ने लेखपाल और प्रधान-पति को दी जेल भेजने की धमकी, सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप, VIDEO