समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर उत्क्रमित मिडिल स्कूल के करीब 500 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. कई दिनों से स्कूल पर ताला लटका है, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई ठप है. स्कूल के शिक्षकों को यह डर सता रहा है कि कहीं ग्रामीण उनकी हत्या न कर दें. स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि बिना पुलिस सुरक्षा के स्कूल खोलना संभव नहीं है.
''टिफिन (लंच ब्रेक) हुआ था. इस दौरान दो बच्चे किसी बात को झगड़ने लगे. तत्काल हमलोगों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत करवा दिया था. लेकिन स्कूल की छुट्टी हुई, उसके बाद दोनों फिर से झगड़ने लगे. इसमें एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दी गई थी. लेकिन अस्पताल में उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई.''- शिक्षक, उत्क्रमित मिडिल स्कूल, बिशनपुर
''ग्रामीणों से धमकी मिली है, स्कूल खोला तो गोली मार देंगे. हम पर दबाव है, इस वजह से बिना सुरक्षा के स्कूल खोलना हमारे लिए संभव नहीं है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है.'' - महेश कुमार, हेडमास्टर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल, बिशनपुर
क्या बोले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी? : वहीं इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में शिक्षकों को लेकर बढ़े आक्रोश को देखते हुए मामला शांत होने तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही स्कूल का संचालन शुरू किया जायेगा.
''मुझे बीईओ की चिट्ठी मिली है. वहां गांव वालों द्वारा शिक्षकों को धमकाया जा रहा है. मैंने लोकल पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस ने भी सुरक्षा का भरोसा दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही स्कूल शुरू होगा." - केपी गुप्ता, समस्तीपुर डीईओ
प्राप्त सूचनानुसार समस्तीपुर जिला के खानपुर थानान्तर्गत आज दिनांक-16.10.2024 को समय करीब 02:20 अपराह्न बजे में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विशनपुर में बच्चा-बच्चा (एक-दुसरे से) में झगड़ा किया गया, जिसमें एक बच्चा को गंभीर चोट आई, जिसके कारण वह जमीन पर वही गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों… pic.twitter.com/DGzPQxQbQs
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) October 16, 2024
क्या है पूरा मामला ? : दरअसल, स्कूल में सांतवीं के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 7 दिन बीत गए हैं, लेकिन अबतक स्कूल नहीं खुला है. मामला समस्तीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मिडिल स्कूल बिशनपुर का है. जहां बीते 16 अक्टूबर को छात्र अमरनाथ कुमार को वहां के पढ़ने वाले छात्रों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
अब तक थाने में दर्ज नहीं हुई है शिकायत : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, छात्र की मौत को लेकर पीड़ित परिवार की तरफ से अब तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. जिसके कारण इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो पीड़ित व आरोपी दोनों एक ही गांव के हैं.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में तो मास्टर साहब बच्चों की तरह पटका-पटकी कर रहे हैं, विश्वास न हो तो VIDEO देखिए
उर्दू स्कूल में पांचवीं की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी हेडमास्टर फरार
मुजफ्फरपुर में 10वीं के छात्र की हत्या, क्लासरूम में ही दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला