ETV Bharat / state

रामपुर में सपा के दो उम्मीदवार; मोहिबुल्लाह नदवी और आसिम रजा ने कराया नामांकन, बोले- 30 को फाइनल होगा कौन प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के दो नेताओं ने नामांकन कराया है. अखिलेश यादव ने मोहिबुल्लाह नदवी को भेजा तो दूसरी ओर आजम खान को करीबी आसिम रजा ने पर्चा भरा. दोनों का ही कहना है कि 30 मार्च को पता चल जाएगा कि कौन सपा का प्रत्याशी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:55 PM IST

नामांकन फाइल करने के बाद मीडिया से बात करते मोहिबुल्लाह नदवी और आसिम रजा.

रामपुर: लोकसभा चुनाव 2024 में रामपुर लोकसभा सीट पर आखिरी दिन सभी पार्टियों के और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन फाइल किया. लेकिन, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर काफी उथल-पुथल का माहौल रहा. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया.

इसमें पहला नाम है मोहिबुल्लाह नदवी जो पार्लियामेंट की मस्जिद के इमाम है और दूसरा है आजम खान के बेहद करीबी आसिम रजा जो समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं. इन दोनों ने ही समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन दर्ज कराया है.

मोहिबुल्लाह नदवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर अपना नामांकन फाइल किया है और आसिम रजा ने आजम खान के कहने पर अपना नामांकन किया है. अब समाजवादी पार्टी में लगता है दो गुट हो गए हैं. एक अखिलेश यादव का और दूसरा आजम खान का.

आसिम रजा ने नामांकन फाइल करने के बाद कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है. अब यह 30 तारीख को फैसला होगा कि कौन समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी होगा.

वही नामांकन के बाद बाहर निकले मोहिबुल्लाह नदवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे अखिलेश ने भेजा है. आजम खान भी मेरे हमदर्द हैं और मैं उनके लिए दुआ करता हूं. मैंने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन किया है. मुझे साइकिल का सिंबल भी मिला है.

आसिम रजा ने कहा कि हमने कल चुनाव का बहिष्कार किया था. राजनीति में कोई भी फैसला हमेशा के लिए नहीं होता. हमने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट की हैसियत से अपना नामांकन भरा है. कौन इलेक्शन के मैदान में होगा, यह 30 तारीख को फाइनल होगा.

अभी नॉमिनेशन प्रक्रिया चल रही है. आसिम रजा से मीडिया ने सवाल किया कि दो लोगों ने समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है. इस पर आसिम रजा ने कहा कि दो ने भरा है. 20 लोग भी भर दें तो उससे क्या होता है. यह 30 तारीख को फाइनल हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सपा में फूट; मुरादाबाद सांसद एसटी हसन बोले- टिकट दिया था तो भरा पर्चा, क्यों वापस लिया पता नहीं

नामांकन फाइल करने के बाद मीडिया से बात करते मोहिबुल्लाह नदवी और आसिम रजा.

रामपुर: लोकसभा चुनाव 2024 में रामपुर लोकसभा सीट पर आखिरी दिन सभी पार्टियों के और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन फाइल किया. लेकिन, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर काफी उथल-पुथल का माहौल रहा. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया.

इसमें पहला नाम है मोहिबुल्लाह नदवी जो पार्लियामेंट की मस्जिद के इमाम है और दूसरा है आजम खान के बेहद करीबी आसिम रजा जो समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं. इन दोनों ने ही समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन दर्ज कराया है.

मोहिबुल्लाह नदवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर अपना नामांकन फाइल किया है और आसिम रजा ने आजम खान के कहने पर अपना नामांकन किया है. अब समाजवादी पार्टी में लगता है दो गुट हो गए हैं. एक अखिलेश यादव का और दूसरा आजम खान का.

आसिम रजा ने नामांकन फाइल करने के बाद कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है. अब यह 30 तारीख को फैसला होगा कि कौन समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी होगा.

वही नामांकन के बाद बाहर निकले मोहिबुल्लाह नदवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे अखिलेश ने भेजा है. आजम खान भी मेरे हमदर्द हैं और मैं उनके लिए दुआ करता हूं. मैंने समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन किया है. मुझे साइकिल का सिंबल भी मिला है.

आसिम रजा ने कहा कि हमने कल चुनाव का बहिष्कार किया था. राजनीति में कोई भी फैसला हमेशा के लिए नहीं होता. हमने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट की हैसियत से अपना नामांकन भरा है. कौन इलेक्शन के मैदान में होगा, यह 30 तारीख को फाइनल होगा.

अभी नॉमिनेशन प्रक्रिया चल रही है. आसिम रजा से मीडिया ने सवाल किया कि दो लोगों ने समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है. इस पर आसिम रजा ने कहा कि दो ने भरा है. 20 लोग भी भर दें तो उससे क्या होता है. यह 30 तारीख को फाइनल हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सपा में फूट; मुरादाबाद सांसद एसटी हसन बोले- टिकट दिया था तो भरा पर्चा, क्यों वापस लिया पता नहीं

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.