मेरठः समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा करने पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर एक के बाद एक सियासी हमले बोले. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक राजनीति से यहां की जनता आजादी चाहती है. भाजपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को कुचलना चाहती है. इसीलिए वह मेरठ में संविधान के लिए जनता को सावधान करने आए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की गारंट को घंटी बताया.
जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले ही चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने पलट दिया है. पश्चिम की हवा पूरब तक जाएगी. पश्चिमी यूपी में भाजपा के विरोध में जिस तरह से जनता में रुझान दिखाई दे रहा है, उससे संकेत साफ है कि प्रदेश में भाजपा का सफाया होना निश्चित है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का पहला शो भाजपा के लिए पूरी तरह से फ्लॉप था. अब न ही तो कोई भारतीय जनता पार्टी के घिसे पिटे डायलॉग सुनना चाहता है और न ही उनकी किसी कहानी पर जनता को भरोसा है. यह सरकार और ख़ासकर बीजेपी संस्थाओं को समाप्त कर रही है. संविधान बचेगा तो देश बचेगा और देश बचेगा तो न्याय मिलेगा. गठबंधन प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है, सिर्फ एक सीट पर संघर्ष है बाकी सभी सीटों पर गठबंधन चुनाव जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरठ आना पड़ रहा है, क्योंकि लोग बीजेपी का खेल समझ चुके हैं. भाजपा कमजोर हो रही है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए कहा कि इस बार मेरठ की जनता उन्हें राम राम करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में राहुल-अखिलेश की जनसभा; मंच पर पहुंचे दोनों नेता, हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन
अखिलेश ने पीएम की गारंटी को बताया घंटी, कहा-पहले चरण में भाजपा का शो हुआ फ्लॉप - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में लोगों ने भाजपा को पलटने का काम शुरू कर दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 20, 2024, 6:45 PM IST
मेरठः समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा करने पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर एक के बाद एक सियासी हमले बोले. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक राजनीति से यहां की जनता आजादी चाहती है. भाजपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को कुचलना चाहती है. इसीलिए वह मेरठ में संविधान के लिए जनता को सावधान करने आए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की गारंट को घंटी बताया.
जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले ही चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने पलट दिया है. पश्चिम की हवा पूरब तक जाएगी. पश्चिमी यूपी में भाजपा के विरोध में जिस तरह से जनता में रुझान दिखाई दे रहा है, उससे संकेत साफ है कि प्रदेश में भाजपा का सफाया होना निश्चित है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का पहला शो भाजपा के लिए पूरी तरह से फ्लॉप था. अब न ही तो कोई भारतीय जनता पार्टी के घिसे पिटे डायलॉग सुनना चाहता है और न ही उनकी किसी कहानी पर जनता को भरोसा है. यह सरकार और ख़ासकर बीजेपी संस्थाओं को समाप्त कर रही है. संविधान बचेगा तो देश बचेगा और देश बचेगा तो न्याय मिलेगा. गठबंधन प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है, सिर्फ एक सीट पर संघर्ष है बाकी सभी सीटों पर गठबंधन चुनाव जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेरठ आना पड़ रहा है, क्योंकि लोग बीजेपी का खेल समझ चुके हैं. भाजपा कमजोर हो रही है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए कहा कि इस बार मेरठ की जनता उन्हें राम राम करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में राहुल-अखिलेश की जनसभा; मंच पर पहुंचे दोनों नेता, हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन