ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद की, यूपी में कोई सुरक्षित नहीं

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधा (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav blames Yogi Govt). उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्ता चौपट हो गयी है और यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 8:28 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है. यूपी में आज कोई सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में हर दिन हत्यायें हो रही है. भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ है. अपराधियों, माफियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है. महिलाओं, बेटियों के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमीरपुर में दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनकी मौत की घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार है. बच्चियों को न्याय न मिलने से अब उनके पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहारनपुर में नौ साल की बच्ची का अपहरण कर रेप किया गया. बच्ची की हालत गंभीर है. शाहजहांपुर में पिकअप चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली.

आजमगढ़ में ग्राम प्रधान बलराम निषाद की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया. जौनपुर में भाजपा नेता को ही दिनदहाड़े गोली मारी गई. भाजपा सरकार में उन्हीं के नेता भी सुरक्षित नहीं है. ये घटनाएं बताती है कि उत्तर प्रदेश में न्याय का शासन खत्म हो चुका है. जनता हताश और निराश है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब एफआईआर इतनी कम होती है तब भी एनसीआरबी रिपोर्ट में यहां की कानून व्यवस्था की इतनी दुर्गति दिखाई देती है.

भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अराजकता के हवाले है. भाजपा सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार में दहशत में जी रही है. जनता के बीच भय, खौफ का माहौल बनाया जा रहा है. इसलिए अब जनता पीडीए से एकजुट होकर भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से पूरी तरह से सफाया करके ही मानेगी.

सपा शिक्षक सभा की बैठक को सम्बोधित करेंगे अखिलेश: समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक 10 मार्च को सपा मुख्यालय में आयोजित की गई है. बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाजवादी शिक्षक सभा के सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगेे. समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में प्रदेशों में मनोनीत सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, राहुल गांधी वायनाड से फिर लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है. यूपी में आज कोई सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में हर दिन हत्यायें हो रही है. भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ है. अपराधियों, माफियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है. महिलाओं, बेटियों के साथ जघन्य घटनाएं हो रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमीरपुर में दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनकी मौत की घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार है. बच्चियों को न्याय न मिलने से अब उनके पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सहारनपुर में नौ साल की बच्ची का अपहरण कर रेप किया गया. बच्ची की हालत गंभीर है. शाहजहांपुर में पिकअप चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली.

आजमगढ़ में ग्राम प्रधान बलराम निषाद की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया. जौनपुर में भाजपा नेता को ही दिनदहाड़े गोली मारी गई. भाजपा सरकार में उन्हीं के नेता भी सुरक्षित नहीं है. ये घटनाएं बताती है कि उत्तर प्रदेश में न्याय का शासन खत्म हो चुका है. जनता हताश और निराश है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब एफआईआर इतनी कम होती है तब भी एनसीआरबी रिपोर्ट में यहां की कानून व्यवस्था की इतनी दुर्गति दिखाई देती है.

भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अराजकता के हवाले है. भाजपा सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार में दहशत में जी रही है. जनता के बीच भय, खौफ का माहौल बनाया जा रहा है. इसलिए अब जनता पीडीए से एकजुट होकर भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से पूरी तरह से सफाया करके ही मानेगी.

सपा शिक्षक सभा की बैठक को सम्बोधित करेंगे अखिलेश: समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक 10 मार्च को सपा मुख्यालय में आयोजित की गई है. बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाजवादी शिक्षक सभा के सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगेे. समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में प्रदेशों में मनोनीत सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, राहुल गांधी वायनाड से फिर लड़ेंगे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.