लखनऊ : राजधानी में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के दफ्तर में एनसीपी (अजीत गुट) के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी और 'इंडिया' गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने की मंशा साफ कर दी.
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने एक बयान में कहा था कि सपा ने 'इंडिया' गठबंधन से 12 सीटों की मांग की है, अगर इतनी सीटें नहीं मिली तो 'इंडिया' गठबंधन को पछताना पड़ सकता है. पिछले दोनों गणपति पूजा के दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर भी नजर आए थे, जिसको लेकर के कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
2024 के लोकसभा परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ी कामयाबी मिली. जिसके बाद अब वह देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. पार्टी के विस्तार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के तमाम पदों पर नियुक्तियां भी की हैं और उनके साथ लगातार कई बैठक भी कर चुके हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के साथ रहने का ऐलान किया है.
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में अखिलेश यादव हरियाणा में कई जनसभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी एक जमाने से चुनाव लड़ती रही है. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने 'इंडिया' गठबंधन के सामने अपनी मांगें रखी हैं. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने 12 सीटें मांगी हैं, लेकिन अगर तीन से चार सीट भी मिलती हैं, तब भी सपा 'इंडिया गठबंधन' के साथ ही चुनावी मैदान में होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बताया कि सपा ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने उन क्षेत्रों का चयन किया है जहां से पार्टी जीतने की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त है. इनमें भिवंडी वेस्ट, धुले, मालेगांव, बायकुला, वर्सोवा और औरंगाबाद जैसी सीटें शामिल हैं. आज़मी का दावा है कि इन क्षेत्रों में सपा की जीत की संभावना अधिक है और अगर उन्हें सीटें नहीं मिलीं तो शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के उम्मीदवार मजबूत हो जाएंगे. सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि भिवंडी ईस्ट और गोवंडी में सपा के पास पहले से ही दो सीटें हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के बाद वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
राजनीतिक विशेषज्ञ जैद अहमद फारुकी का मानना है कि समाजवादी पार्टी को 'इंडिया' गठबंधन के तहत कांग्रेस ने अगर हरियाणा, जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र में सीटें नहीं दीं तो इसका खामियाजा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका में रहेगी और कांग्रेस को भी कम सीटें मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : सपा MLA अबू आजमी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज