लखनऊ : अयोध्या में एक ओर श्री राम मंदिर में भगवान राम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुए गैंगरेप मामले को लेकर सरकार पर आक्रामक थे. BHU की कुछ छात्राएं अखिलेश यादव से मिलने सोमवार को लखनऊ उनके कार्यालय में पहुंची थीं. जहां छात्राओं से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर इस पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे मामले में लीपापोती कर अपराधियों को बचाने की कोशिश जारी रखे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से न्याय दिलाने की मांग करने वाले छात्रों को धमकाया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के लिए न्याय के साथ छात्रों पर लगाए गए झूठे केस खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं. महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह एवं उपाध्यक्ष नेहा यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्राओं ने बताया कि एक नवम्बर 2023 की रात बीएचयू कैम्पस में गैंगरेप की घटना हुई थी. पीड़िता की न्याय की मांग को लेकर बीएचयू में प्रदर्शन हुआ तो पुलिस और सरकार ने लीपापोती कर मामले को खत्म कर दिया.
छात्राओं का आरोप है कि न्याय दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के साथ एबीवीपी के लोगों ने मारपीट की और छात्र-छात्राओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया. छात्रों पर एससीएसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. गैंगरेप घटना में शामिल तीनों अपराधियों के भाजपा के बड़े नेताओं से सम्बंध हैं. उनके साथ तस्वीरें हैं. छात्राओं ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण तरीके से न्याय दिलाने की मांग करने वाले छात्रों को धमकाया जा रहा है. प्रतिनिधिमण्डल की मांग है कि बीएचयू कैंपस में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उचित प्रकाश, बस सेवा और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए. बीएचयू में मेस फीस से लेकर हॉस्टल कर्फ्यू टाइमिंग, लैंगिक भेदभाव वाले सभी नियमों को तत्काल खत्म किया जाए.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम सेंटर और डेट का लिंक हुआ जारी
सुप्रीम कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर यूपी सरकार से जवाब मांगा