ETV Bharat / state

संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया, नोटिस जारी - ZIAUR RAHMAN BARQ

UP NEWS SAMBHAL: संभल से सपा सांसद एक और मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं, आरोप है कि उनका घर अवैध पाया गया. निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं कराया गया. उधर, बुलडोजर एक्शन पर बर्क बोले- उत्तर प्रदेश के मुसलमानों में खौफ पैदा किया जा रहा

Etv Bharat
संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का वो मकान जिसके लिए भेजा गया नोटिस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 1:57 PM IST

संभल: यूपी के संभल जनपद में हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पहले जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा मामले में FIR दर्ज हुई, उसके बाद उनके घर के बगल में बिजली चोरी पकड़ी गई. अब उनका मकान बिना नक्शे के बना पाया गया है. जिसको लेकर प्रशासन ने उनको नोटिस भेजा है.

सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने सपा सांसद को नोटिस भेजा है. बताया गया है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में एक मकान निर्माण कराया है जो बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया है. हालांकि, इस मामले पर सपा सांसद का कहना है कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है. अगर प्रशासन ने कोई नोटिस भेजा है तो जवाब दिया जाएगा. डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया है.

संभल में बुलडोजर कार्रवाई पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान.
संभल में बुलडोजर कार्रवाई पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान. (Photo Credit; Twitter)

इस बीच संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई में लग गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. बीते दिनों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के आसपास पुलिस की लगातार दबिश पड़ी. जहां पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. कुछ के यहां से तमंचे और कारतूस तथा स्मैक बरामद हुई थी.

बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया था. यहां एक दुकान में बिजली के खंभे को देखा तो प्रशासन ने यहां बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी. कई अवैध कब्जों को बुलडोजर से तुड़वाया.

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भड़क गए हैं. उन्होंने बुलडोजर एक्शन पर शासन प्रशासन को निशाना बनाया है. उनका कहना है कि मुसलमानों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई है. मुसलमानों को शक के आधार पर जेल में डाला जा रहा है.

सपा सांसद ने कहा कि मासूम लोगों को कसूरवार ठहराकर सजा दी जा रही है. मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के मुद्दे को वह लोकसभा में जोर-शोर के साथ उठाएंगे. सपा सांसद ने सोशल मीडिया साइट X पर तीन पोस्ट करते हुए सरकार को घेरा है.

ये भी पढ़ेंः एसपी संभल ने सपा सांसद के घर के बगल से पकड़ी बिजली चोरी, अफसरों के उड़ गए होश

संभल: यूपी के संभल जनपद में हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. पहले जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा मामले में FIR दर्ज हुई, उसके बाद उनके घर के बगल में बिजली चोरी पकड़ी गई. अब उनका मकान बिना नक्शे के बना पाया गया है. जिसको लेकर प्रशासन ने उनको नोटिस भेजा है.

सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने सपा सांसद को नोटिस भेजा है. बताया गया है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में एक मकान निर्माण कराया है जो बिना नक्शा पास कराए ही बनाया गया है. हालांकि, इस मामले पर सपा सांसद का कहना है कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है. अगर प्रशासन ने कोई नोटिस भेजा है तो जवाब दिया जाएगा. डीएम संभल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया है.

संभल में बुलडोजर कार्रवाई पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान.
संभल में बुलडोजर कार्रवाई पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान. (Photo Credit; Twitter)

इस बीच संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई में लग गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. बीते दिनों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के आसपास पुलिस की लगातार दबिश पड़ी. जहां पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था. कुछ के यहां से तमंचे और कारतूस तथा स्मैक बरामद हुई थी.

बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया था. यहां एक दुकान में बिजली के खंभे को देखा तो प्रशासन ने यहां बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी. कई अवैध कब्जों को बुलडोजर से तुड़वाया.

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भड़क गए हैं. उन्होंने बुलडोजर एक्शन पर शासन प्रशासन को निशाना बनाया है. उनका कहना है कि मुसलमानों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की गई है. मुसलमानों को शक के आधार पर जेल में डाला जा रहा है.

सपा सांसद ने कहा कि मासूम लोगों को कसूरवार ठहराकर सजा दी जा रही है. मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के मुद्दे को वह लोकसभा में जोर-शोर के साथ उठाएंगे. सपा सांसद ने सोशल मीडिया साइट X पर तीन पोस्ट करते हुए सरकार को घेरा है.

ये भी पढ़ेंः एसपी संभल ने सपा सांसद के घर के बगल से पकड़ी बिजली चोरी, अफसरों के उड़ गए होश

Last Updated : Dec 12, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.