ETV Bharat / state

देखें VIDEO; सपा नेता अमरनाथ मौर्या की दबंगई, अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम को राइफल लेकर दौड़ाया - SP leader Amarnath Maurya

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 3:21 PM IST

प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
सपा नेता अमरनाथ मौर्या. (Etv Bharat)

प्रयागराजः जिले में एक सपा नेता के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को सपा नेता ने राइफल लेकर दौड़ा लिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नगर निगम की जेसीबी के पीछे राइफल लेकर अमरनाथ मौर्या दौड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निगम के सुरक्षा गार्डों को भी कुछ कह रहे थे. सपा नेता के खिलाफ धूमंगनज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि सपा नेता अमरनाथ मौर्या का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

सपा नेता का वीडियो वायरल. (Video Credit; ETV Bharat)

फूलपुर लोकसभा सीट से लड़ा था चुनावः जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम मंगलवार को विवेकानंद पार्क के बाहर साफ सफाई और अवैध कब्जे को हटाने गयी थी. इस दौरान जब नगर निगम की टीम अवैध कब्जे को हटाकर साफ सफाई कर रही थी. तभी फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके अमरनाथ मौर्या हाथ में राइफल लेकर पहुंचे. नगर निगम की टीम को गालियां देते हुए डराने धमकाने के साथ मारने की धमकी देते हुए खदेड़ लिया. सपा नेता की गुंडई देख नगर निगम के सुरक्षाकर्मी भी उन्हें रोक नहीं सके. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी इलाके के किसान नेता अंजुज सिंह ने भी अफसरों को टैग कर सपा नेता की गुंडई की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस तक यह मामला पहुंचा. इसके बाद दारोगा ने धूमनगंज थाने में तहरीर देकर सपा नेता अमरनाथ मौर्या और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

सपा नेता ने आरोप बताया बेबुनियादः वहीं, सपा नेता अमरनाथ मौर्या का कहना है कि उन्हें जब पता चला कि उनकी जमीन पर बने वैध निर्माण को नगर निगम गिराने पहुंचा तो मौके पर पहुंचे और उन्हें रोका. इस दौरान उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था, इस कारण वह अपनी राइफल लेकर गए थे. इसी कारण से उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं. अमरनाथ मौर्या ने नगर निगम की टीम पर ईंटे चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि थाने में सझौता भी हो गया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, एफआईआर का भी जवाब दिया जाएगा.

एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीम सरकारी कार्य से गयी हुई थी. जिसे कुछ लोगों के द्वारा रोका गया है और मौके पर हंगामा भी किया गया है. इसको लेकर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-WATCH: बारिश में नंगे पैर दौड़कर पुलिस कर्मी ने निभाई ड्यूटी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

प्रयागराजः जिले में एक सपा नेता के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को सपा नेता ने राइफल लेकर दौड़ा लिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नगर निगम की जेसीबी के पीछे राइफल लेकर अमरनाथ मौर्या दौड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निगम के सुरक्षा गार्डों को भी कुछ कह रहे थे. सपा नेता के खिलाफ धूमंगनज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि सपा नेता अमरनाथ मौर्या का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

सपा नेता का वीडियो वायरल. (Video Credit; ETV Bharat)

फूलपुर लोकसभा सीट से लड़ा था चुनावः जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम मंगलवार को विवेकानंद पार्क के बाहर साफ सफाई और अवैध कब्जे को हटाने गयी थी. इस दौरान जब नगर निगम की टीम अवैध कब्जे को हटाकर साफ सफाई कर रही थी. तभी फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके अमरनाथ मौर्या हाथ में राइफल लेकर पहुंचे. नगर निगम की टीम को गालियां देते हुए डराने धमकाने के साथ मारने की धमकी देते हुए खदेड़ लिया. सपा नेता की गुंडई देख नगर निगम के सुरक्षाकर्मी भी उन्हें रोक नहीं सके. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी इलाके के किसान नेता अंजुज सिंह ने भी अफसरों को टैग कर सपा नेता की गुंडई की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस तक यह मामला पहुंचा. इसके बाद दारोगा ने धूमनगंज थाने में तहरीर देकर सपा नेता अमरनाथ मौर्या और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

सपा नेता ने आरोप बताया बेबुनियादः वहीं, सपा नेता अमरनाथ मौर्या का कहना है कि उन्हें जब पता चला कि उनकी जमीन पर बने वैध निर्माण को नगर निगम गिराने पहुंचा तो मौके पर पहुंचे और उन्हें रोका. इस दौरान उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था, इस कारण वह अपनी राइफल लेकर गए थे. इसी कारण से उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं. अमरनाथ मौर्या ने नगर निगम की टीम पर ईंटे चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि थाने में सझौता भी हो गया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, एफआईआर का भी जवाब दिया जाएगा.

एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीम सरकारी कार्य से गयी हुई थी. जिसे कुछ लोगों के द्वारा रोका गया है और मौके पर हंगामा भी किया गया है. इसको लेकर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-WATCH: बारिश में नंगे पैर दौड़कर पुलिस कर्मी ने निभाई ड्यूटी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.