हाथरस: सिकंद्राराऊ में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में मारे गए 24 लोगों के परिजनों को शनिवार को समाजवादी पार्टी ने एक-एक लाख रुपए के चेक दिए. राधा कृष्ण कृपा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के आश्रितों को सपा के राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन की मौजूदगी में पहले श्रद्धांजिल दी गई, इसके बाद चेक सौंपा गया.
गौरतलब है कि 2 जुलाई को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में फुलरई व मुगलगढ़ी के बीच भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद बाबा की चरण रज लेने को लेकर भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 123 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्रियों सहित कांग्रेस के राहुल गांधी सहित तमाम नेता हाथरस आए थे और पीड़ित परिवारों से मिले थे. प्रदेश और केंद्र सरकार ने पीड़ितों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. इसी दौरान समाजवादी पार्टी ने भी मृतकों की आश्रितों को एक-एक लाख देने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के तहत शनिवार को सपा की ओर से 24 मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की सहायता राशि दी गई.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'धन्यवाद देता हूं, जो कार्यकर्ता पार्टी पार्टी के फंड में पैसे जमा करते हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से एक-एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने का काम किया है. 123 लोगों को लगभग सवा करोड़ रुपये समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों को देगी. हम जानते हैं कि एक लाख की धनराशि कोई ज्यादा इन लोगों के लिए नहीं है. लेकिन यह मानवीय संवेदना का सवाल है. हम ज्यादा कुछ नहीं दे सकते तो यह संदेश दे सकते हैं कि हम इस संकट की घड़ी में आपके साथ हैं. उन्होंने हादसे के लिए पूरी तरह से प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.