पलवलः जिला सचिवालय, पलवल के सभागार में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया. जिला स्तर के अधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आम लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर समाधान के लिए निर्देश दिए. शिविर के दौरान मनचलों से परेशान से एनजीएफ कॉलेज कि एक छात्रा ने गांव के मनचलों से परेशान होकर जिला उपायुक्त से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई.
मनचलों से परेशान: छात्रा ने कहा कि जब वे कॉलेज के लिए घर से निकलती है तो रास्ते में गांव के कुछ मनचले और दबंग उनके साथ बदतमीजी करते हैं. फबतियां कसते हैं. जब उन्होंने छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो उनके पिता के साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी तोड़ दी. मामले की शिकायत कैम्प थाना पुलिस को दी गई लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. इस पर जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पलवल डीएसपी को मामले तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर छात्रा व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
बाइक का गलत चालान काटने का आरोपः पलवल शिविल लाइन कॉलोनी निवासी भारत भूषण ने पुलिस द्वारा बाइक का गलत चालान करने की शिकायत डीसी के सामने रखी. उन्होंने कहा की किसी और की बाइक का चालान पुलिस ने उनसे भरवा लिया. जबकि फोटो में भी अलग रंग की बाइक है, जिसका नंबर भी साफ नहीं दिख रहा है.
समाधान शिविर में लोगों कि शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाता है. आज के समाधान शिविर में 34 शिकायत आई थी. 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. जल्द ही अन्य शिकायतों का समाधान करा दिया जायेगा. इसके अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.-डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, जिला उपायुक्त, पलवल
संपत्ति और पारिवारिक पहचान पत्र की ज्यादातर शिकायतेंः समाधान शिविर में ज्यादातर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पुलिस से सम्बंधित शिकायत आईं. जिला उपायुक्त ने सभी मामलों के समाधान के लिए मौके पर अधिकारीयों को निर्देश दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसीयूटी अंकिता, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.