ETV Bharat / state

महिला के हौसले को सलाम; चेन लुटेरों को छकाया, बदमाशों की फायरिंग से भी खुद को बचाया - Chain Loot

Chain Robbery in Aligarh: बदमाशों ने महिला से चेन छीनने का प्रयास किया. इस दौरान महिला विरोध करती हुई बदमाशों से भिड़ गई. इस पर बदमाश बिना चेन लूटे ही फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 1:47 PM IST

जाबांज महिला चारू जुनेजा ने बताई घटना.

अलीगढ़: तालों की नगरी अलीगढ़ में महिला के हौसले के आगे बदमाश पस्त हो गए. चेन लूटने आए बदमाशों को महिला ने इस कदर छकाया कि वह अपना इरादा छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए. जाते हुए चेन लुटेरों ने खुन्नस में फायरिंग भी की, जिससे महिला ने खुद को बखूबी बचाया.

महिला मंगलवार की सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी सड़क पर बदमाशों ने महिला से चेन छीनने का प्रयास किया. इस दौरान महिला विरोध करती हुई बदमाशों से भिड़ गई. इस पर बदमाश बिना चेन लूटे ही फरार हो गए. महिला ने बताया कि बदमाशों ने फायरिंग भी की. लेकिन बह बच गई.

घटना थाना सिविल लाइन के हरिओम नगर इलाके की है. महिला चारू जुनेजा ने बताया कि बस स्टॉप पर बच्चे को छोड़कर घर लौट रही थी. तभी सामने से बाइक सवार बदमाश आए और तमंचा दिखाकर चेन छीनने की कोशिश की. बदमाश ने तमंचा निकाल कर हवाई फायरिंग की.

इस दौरान बदमाशों ने महिला की चेन पकड़ ली, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध कर चिल्लाना शुरू किया. तभी आस-पास लोग घरों से बाहर आना शुरू कर दिये. चारू ने बताया कि बदमाशों से काफी देर तक स्ट्रगल किया. लेकिन बदमाश महिला के हाथों से चैन लेकर नहीं भाग पाए.

बदमाशों ने तमंचे की बट से उसके सिर पर प्रहार भी किया. इस बीच लोगों के घरों से बाहर निकलने पर बदमाश फायरिंग करके भागे, लेकिन वह बाल-बाल बच गई. घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकार सिविल लाइन ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए हैं. साथ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस की रेड देखकर भागा युवक, हड़बड़ी में कुएं में गिरा और हो गई मौत

जाबांज महिला चारू जुनेजा ने बताई घटना.

अलीगढ़: तालों की नगरी अलीगढ़ में महिला के हौसले के आगे बदमाश पस्त हो गए. चेन लूटने आए बदमाशों को महिला ने इस कदर छकाया कि वह अपना इरादा छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए. जाते हुए चेन लुटेरों ने खुन्नस में फायरिंग भी की, जिससे महिला ने खुद को बखूबी बचाया.

महिला मंगलवार की सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. तभी सड़क पर बदमाशों ने महिला से चेन छीनने का प्रयास किया. इस दौरान महिला विरोध करती हुई बदमाशों से भिड़ गई. इस पर बदमाश बिना चेन लूटे ही फरार हो गए. महिला ने बताया कि बदमाशों ने फायरिंग भी की. लेकिन बह बच गई.

घटना थाना सिविल लाइन के हरिओम नगर इलाके की है. महिला चारू जुनेजा ने बताया कि बस स्टॉप पर बच्चे को छोड़कर घर लौट रही थी. तभी सामने से बाइक सवार बदमाश आए और तमंचा दिखाकर चेन छीनने की कोशिश की. बदमाश ने तमंचा निकाल कर हवाई फायरिंग की.

इस दौरान बदमाशों ने महिला की चेन पकड़ ली, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध कर चिल्लाना शुरू किया. तभी आस-पास लोग घरों से बाहर आना शुरू कर दिये. चारू ने बताया कि बदमाशों से काफी देर तक स्ट्रगल किया. लेकिन बदमाश महिला के हाथों से चैन लेकर नहीं भाग पाए.

बदमाशों ने तमंचे की बट से उसके सिर पर प्रहार भी किया. इस बीच लोगों के घरों से बाहर निकलने पर बदमाश फायरिंग करके भागे, लेकिन वह बाल-बाल बच गई. घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकार सिविल लाइन ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए हैं. साथ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस की रेड देखकर भागा युवक, हड़बड़ी में कुएं में गिरा और हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.