ETV Bharat / state

खैरथल गोकशी मामला : आरोपियों पर कार्रवाई जारी, जिला कलेक्टर बोलीं- कोई भी दोषी नहीं बचेगा

खैरथल में गोकशी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Sale of Banned Meat
Sale of Banned Meat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 2:22 PM IST

कलेक्टर ने क्या कहा, सुनिए...

खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास में गोकशी मामले में खैरथल जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी ली है. साथ ही इस मामले में जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एडीएम खैरथल को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर पूरी जानकारी ऑफिस में दें.

अवैध बिजली कलेक्शन या फिर सरकारी भूमि पर कब्जा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर फसल बोने पर पीला पंजा और ट्रैक्टरों से फसल को नष्ट किया जा रहा है, ताकि अवैध कब्जे को ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करा सके. इसके बाद जिला कलेक्टर खैरथल के लिए वापिस रवाना हो गईं.

सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर बोए फसल को नष्ट किया जा रहा.
सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर बोए फसल को नष्ट किया जा रहा.

पढ़ें : खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

बता दें कि किशनगढ़ बास के ब्रसिंहपुर, मोजपुर सहित अन्य गांव के कुछ लोगों की ओर से गोकशी कर प्रतिबंधित मांस मंडी में बेचा जा रहा था. ये पिछले कई सालों से चला आ रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 25 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मौके पर सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसको प्रशासन ने ध्वस्त कर अपने कब्जे में लिया. पुलिस कार्रवाई के बाद कई ग्रामीण मौके से फरार हो गए. पूरे गांव में सिर्फ महिलाएं और बच्चें ही बचे हैं.

कलेक्टर ने क्या कहा, सुनिए...

खैरथल. जिले के किशनगढ़ बास में गोकशी मामले में खैरथल जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी ली है. साथ ही इस मामले में जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एडीएम खैरथल को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर पूरी जानकारी ऑफिस में दें.

अवैध बिजली कलेक्शन या फिर सरकारी भूमि पर कब्जा लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर फसल बोने पर पीला पंजा और ट्रैक्टरों से फसल को नष्ट किया जा रहा है, ताकि अवैध कब्जे को ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करा सके. इसके बाद जिला कलेक्टर खैरथल के लिए वापिस रवाना हो गईं.

सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर बोए फसल को नष्ट किया जा रहा.
सरकारी जमीन अवैध कब्जा कर बोए फसल को नष्ट किया जा रहा.

पढ़ें : खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

बता दें कि किशनगढ़ बास के ब्रसिंहपुर, मोजपुर सहित अन्य गांव के कुछ लोगों की ओर से गोकशी कर प्रतिबंधित मांस मंडी में बेचा जा रहा था. ये पिछले कई सालों से चला आ रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 25 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मौके पर सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसको प्रशासन ने ध्वस्त कर अपने कब्जे में लिया. पुलिस कार्रवाई के बाद कई ग्रामीण मौके से फरार हो गए. पूरे गांव में सिर्फ महिलाएं और बच्चें ही बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.