ETV Bharat / state

डोम्हरा के सरकारी हाई स्कूल के प्रिंसिपल 3 महीने से गायब लेकिन मिल रही सैलरी, विधायक रेणुका सिंह हुई नाराज - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR एमसीबी में डोम्हरा सरकारी हाई स्कूल के प्रिंसिपल आरोप लगने के बाद फरार चल रहे हैं. लगभग 3 महीने से प्राचार्य स्कूल नहीं आ रहे. बिना प्राचार्य के स्कूल की व्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन हैरानी की बात है कि बिना स्कूल आए ही प्राचार्य सैलरी उठा रहे हैं. Salary Without Coming School

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
एमसीबी में प्रिंसीपल गायब होने पर सियासत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 1:53 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर विधानसभा अंतर्गत डोम्हरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्राचार्य महेश प्रसाद अहिरवार की लगातार अनुपस्थिति का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. कांग्रेस ने प्राचार्य के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने को गंभीर मामला माना.

क्या है मामला: मार्च 2024 में मध्य प्रदेश के सीधी थाने में एक 35 वर्षीय महिला ने प्राचार्य महेश प्रसाद अहिरवार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. तब से प्राचार्य फरार चल रहे हैं. प्राचार्य स्कूल नहीं आ रहे हैं जिससे स्कूल के टीचर और छात्र प्राचार्य की अनुपस्थिति से परेशान हैं. स्कूल का प्रबंधन अस्त व्यस्त हो चुका है. इस घटना के बाद भी प्राचार्य को लगातार वेतन मिल रहा है. आरोपी प्राचार्य को बिना स्कूल आए ही मई और जून महीने का वेतन भी जारी किया गया.

एमसीबी में बिना स्कूल आए प्राचार्य को सैलरी देने का मामला (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस का शिक्षा विभाग पर आरोप: प्राचार्य के गायब होने और सैलरी देने के मामले में कांग्रेस ने शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए. कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फरार प्राचार्य को बिना स्कूल आए सैलरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं. प्राचार्य के साथ जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

विधायक रेणुका सिंह दिखी नाराज: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि प्राचार्य के स्कूल नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी को इसके बारे में बताया गया था. बिना स्कूल आए सैलरी देने के मामले में विधायक रेणुका सिंह नाराज दिखी.

बिना स्कूल आए सैलरी देने का मामला गलत है, जो भी इस पर दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.- रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया जल्द होगी कार्रवाई: इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें जुलाई में प्राचार्य पर लगे आरोपों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उनका वेतन रोक दिया गया. मिश्रा ने बताया कि प्राचार्य मई और जून में स्कूल में मौजूद थे और उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 26 जून को तीन दिन तक स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद वह मेडिकल अवकाश पर चले गए.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर से करवाया है. रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए जॉइंट डायरेक्टर को भेजा गया है.- अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी

प्राचार्य के गायब रहने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित: इस पूरे मामले का सबसे बड़ा असर स्कूल के छात्रों पर पड़ रहा है. प्राचार्य की अनुपस्थिति और अन्य शिक्षकों की लापरवाही के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. क्षेत्र की जनता और छात्र संगठन अब इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

एमसीबी में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, प्राचार्य की अनुपस्थिति से बच्चों की शिक्षा प्रभावित - MCB government school education
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सुरभि पार्क का नाम बिसाहू दास महंत वाटिका करने के बाद उपेक्षा का आरोप - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक सहायता देने पर विवाद, मनेंद्रगढ़ में मचा सियासी बवाल - MCB Congress BJP Counter attack

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर विधानसभा अंतर्गत डोम्हरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्राचार्य महेश प्रसाद अहिरवार की लगातार अनुपस्थिति का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. कांग्रेस ने प्राचार्य के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने को गंभीर मामला माना.

क्या है मामला: मार्च 2024 में मध्य प्रदेश के सीधी थाने में एक 35 वर्षीय महिला ने प्राचार्य महेश प्रसाद अहिरवार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. तब से प्राचार्य फरार चल रहे हैं. प्राचार्य स्कूल नहीं आ रहे हैं जिससे स्कूल के टीचर और छात्र प्राचार्य की अनुपस्थिति से परेशान हैं. स्कूल का प्रबंधन अस्त व्यस्त हो चुका है. इस घटना के बाद भी प्राचार्य को लगातार वेतन मिल रहा है. आरोपी प्राचार्य को बिना स्कूल आए ही मई और जून महीने का वेतन भी जारी किया गया.

एमसीबी में बिना स्कूल आए प्राचार्य को सैलरी देने का मामला (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस का शिक्षा विभाग पर आरोप: प्राचार्य के गायब होने और सैलरी देने के मामले में कांग्रेस ने शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए. कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फरार प्राचार्य को बिना स्कूल आए सैलरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं. प्राचार्य के साथ जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

विधायक रेणुका सिंह दिखी नाराज: भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि प्राचार्य के स्कूल नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी को इसके बारे में बताया गया था. बिना स्कूल आए सैलरी देने के मामले में विधायक रेणुका सिंह नाराज दिखी.

बिना स्कूल आए सैलरी देने का मामला गलत है, जो भी इस पर दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.- रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर सोनहत

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया जल्द होगी कार्रवाई: इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें जुलाई में प्राचार्य पर लगे आरोपों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उनका वेतन रोक दिया गया. मिश्रा ने बताया कि प्राचार्य मई और जून में स्कूल में मौजूद थे और उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 26 जून को तीन दिन तक स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद वह मेडिकल अवकाश पर चले गए.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर से करवाया है. रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए जॉइंट डायरेक्टर को भेजा गया है.- अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी

प्राचार्य के गायब रहने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित: इस पूरे मामले का सबसे बड़ा असर स्कूल के छात्रों पर पड़ रहा है. प्राचार्य की अनुपस्थिति और अन्य शिक्षकों की लापरवाही के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. क्षेत्र की जनता और छात्र संगठन अब इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

एमसीबी में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, प्राचार्य की अनुपस्थिति से बच्चों की शिक्षा प्रभावित - MCB government school education
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सुरभि पार्क का नाम बिसाहू दास महंत वाटिका करने के बाद उपेक्षा का आरोप - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक सहायता देने पर विवाद, मनेंद्रगढ़ में मचा सियासी बवाल - MCB Congress BJP Counter attack
Last Updated : Sep 23, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.