हरिद्वार/मसूरी: जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के पांच जवानों को हरिद्वार के संतों ने श्रद्धांजलि दी. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संतों और शहर के तमाम गणमान्य लोगों ने शहीदों के तस्वीरों पर पुष्प कर उनके बलिदान को याद किया. संतों ने सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की. वहीं, मसूरी के शहीद स्थल में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
हरिद्वार के संतों का कहना है कि आजादी से लेकर आज तक इस तरह के हमलों में सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं. इसलिए अब उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है. महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि हमारे देश में जो देशभक्ति का जज्बा है, वास्तव में वो समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है. नौजवान जो सुरक्षा के लिए देश की रक्षा की अल्प आयु में सेना में जाते हैं और शहीद हो जाते हैं. उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी का कहना है कि सभी संतों और भक्तों ने पांचों शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं. सभी के मन में अत्यधिक कष्ट है. इस कष्ट के साथ रोष भी है. रोष ये कि भारत सरकार को आतंकवाद को जड़ से नष्ट करना चाहिए. इसके लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. वहीं, महामंडलेश्वर कपिल मुनि ने उत्तराखंड के वीर सपूतों को नमक कर उनके बलिदान को याद किया है.
मसूरी में जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की उठाई मांग: जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद जवानों को मसूरी में श्रद्धांजलि दी गई. मसूरी के झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहीदों के तस्वीरों पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया.
मसूरी थिएटर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि आतंकवाद के समूचे खात्मे के लिए केंद्र सरकार को बड़ी सैन्य कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि, दोबारा कोई भी बॉर्डर पार कर भारत की सीमाओं में घुसने की दुस्साहस नहीं कर सके. बता दें कि बीती 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया था. जिसमें 22 गढ़वाल राइफल के 5 जवान शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड में सैन्य सम्मान के साथ हुआ पांचों शहीदों का अंतिम संस्कार, कठुआ आतंकी हमले में गंवाई थी जान
- देवप्रयाग के इस परिवार से 2 महीने में देश के लिए शहीद हो गए 2 भाई, गर्व कराने के साथ रुला देगी इनकी कहानी
- हर किसी को रुला गए शहीद आदर्श नेगी, विनोद भंडारी को भी दी गई अंतिम विदाई, छलकी लोगों की आंखें