सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर रोड स्थित गणेश धाम आश्रम में सोमवार रात को एक संत ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. कुंडेरा थाने के एएसआई अब्दुल रहमान ने बताया कि मृतक संत रामदास पुत्र घनश्याम दास है. वे लंबे समय से गणेश धाम आश्रम पर रह रहे थे.
आश्रम में ही रहकर पूजा पाठ करते थे. संत रामदास ने बीती रात आश्रम में बनी कुटिया में ही अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. आश्रम में जाग होने पर सुबह संत की मौत का पता लगा तो आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर कुंडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संत के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. यहां शव का पोस्टमार्टम कर आश्रम के लोगों को ही सौंप दिया.
पढ़ें: शादी के 11 दिन बाद ही विवाहिता ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस
बीमारी से परेशान थे संत: एएसआई अब्दुल रहमान ने बताया कि पुलिस ने आश्रम एवं आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि संत काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. इसके चलते वे अवसाद में भी चल रहे थे. आशंका है कि संत ने बीमारी से त्रस्त होकर अपनी जीवनलीला की है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.