जयपुर. जिले के जोबनेर में इन दिनों भीषण गर्मी ने जहां लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है, वहीं एक संत अपने चारों तरफ आग जलाकर बीच में बैठकर तपस्या करने में लीन हैं. यह अग्नि तपस्या जोबनेर के समीप मनसा पूर्ण हनुमान जी के मंदिर पर महंत सूर्य देव गिरि महाराज (फक्कड़ बाबा) कर रहे हैं. इस बीच भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आश्रम पहुंच रहे हैं और बाबा की इस कठोर तपस्या को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं.
अग्नि-तप साधना में लीन संत सूर्य देवगिरि महाराज (फक्कड़ बाबा) जूना अखाड़ा सम्प्रदाय से है. इस संप्रदाय में नौतपा के दौरान 11 दिन तक अग्नि-तपस्या की जाती है. इसका समापन 4 जून को होगा. बाबा दोपहर 12.15 से 3 बजे तक रोजाना अपने चारों ओर गोबर के कन्डे जलाकर सिर पर ताप जलाकर तपस्या में लीन रहते हैं.
इसे भी पढ़ें:जनकल्याण के लिए सूरज की तपिश के बीच संत की अग्नि तपस्या, 41 दिन चलेगा ये कारवां
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि यहां रोज दोपहर में हनुमान चालीसा पाठ एवं राम धुनी का आयोजन भी किया जाता है. महिलाएं एवं पुरुषों की सैकड़ों की संख्या में रोजाना भक्तगण बाबा के दर्शन करने आ रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में आए हुए महिला और पुरुष श्रद्धालु हनुमान चालीसा का पाठकर रहे हैं और राम धुनी कर रहे हैं. जब तक बाबा की तपस्या चलती है, तब तक श्रद्धालु भगवान की भक्ति करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: इस संत की तपस्या देखकर हो जाएंगे हैरान, उपले जलाकर विश्व शांति व कल्याण के लिए हठ योग