बिलासपुर: विष्णु देव साय सरकार का एक साल पूरा होने पर अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंच रहा है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि 1 साल में 50660 आवासों का लक्ष्य मिला जिसमें से 42043 आवासों की स्वीकृति जारी की गई. आवास जारी करने के आंकड़ों में बिलासपुर जिला पहले नंबर पर है, ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.
''एक साल साय सरकार का बेमिसाल'': डिप्टी सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ सबको मिल रहा है. बिलासपुर जिले की 4 लाख 24 हजार महिलाओं को योजना का लाभ हर महीने दिया जा रहा है. अबतक दस किश्तें जारी की जा चुकी हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि महतारी सदन योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2.7 करोड़ की लागत से 10 महतारी सदन स्वीकृत हुए हैं. प्रत्येक सदन की लागत 29 लाख 20 हजार है.
धान खरीदी में बनाएं फिर रिकार्ड: अरुण साव ने कहा कि धान खरीदी योजना के तहत 1 लाख 37 हजार 757 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पिछली बार की तुलना में इस बार पांच हजार ज्यादा किसान जुड़े हैं. धान खरीदी की रकम तय होने से किसान काफी खुश हैं. हमने इस बार धान की तुलाई के लिए डिजिटल कांटों का इस्तेमाल किया है. माइक्रो एटीएम के जरिए दस हजार तक नगद राशि भी दे रहे हैं.
आयुष्मान भारत योजना से मिला लाभ: उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है. पांच लाख तक के इलाज का खर्च सरकार वहन कर रही है. इस बार पीएम ने 70 साल के ऊपर वालों को भी जोड़ा है.
रामलला दर्शन योजना: साय सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि रामलला दर्शन योजना का भी सबको लाभ मिला. बिलासपुर जिले से 1500 लोगों ने रामलला के दर्शन इस योजना के तहत किए. सात ट्रेनों को जरिए इन भक्तों को अयोध्या भेजा गया.
मोेबाइल और इंटरनेट सुविधाओं में इजाफा: डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन इलाकों में पहले मोबाइल नेटवर्क नहीं था वहां भी नेटवर्क मजबूत हुआ है. इलाके में जितनी भी मोबाइल नेटवर्क की कंपनियां हैं सभी ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाया है.
पीएम जनमन योजना का दे रहे लाभ: सरकार की सफलता गिनाते हुए अरुण साव ने कहा कि जनमन योजना के जरिए भी पीवीटीजी परिवार को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिले में अबतक 696 परिवारों को योजना के तहत मकान दिए जा चुके हैं. 661 परिवारों को मकान के लिए राशि दी जा चुकी है. जरुरतमंद परिवारों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भी लाभ दिया जा रहा है.
पीएम श्री योजना: डिप्टी सीएम ने बताया कि पीएम श्री स्कूल योजना के तहत जिले में 13 सरकारी स्कूल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएमश्री योजना के लिए चयनित किए गए हैं. चुने गए स्कूलों के 6564 विद्यार्थियों को इसका फायदा मिल रहा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.
अस्पतालों में बढ़ी सुविधाएं: अरुण साव ने बताया कि जिले की 7 अस्पतालों को राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है. सीएम साय के लीडरशिप में हम लगातार सुविधाओं को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला अस्पताल बिलासपुर सहित 7 स्वास्थ्य केन्द्रों को गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस प्रमाण पत्र भी दिया गया है.
जल जीवन मिशन: उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में पिछले 1 साल में 28 हजार 348 घरेलू नल कनेक्शन मिले. 248 पानी की टंकियां लगाई गई. 1 साल में 29 ग्रामों में हर घर में नल कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचाया गया. जल जीवन मिशन के तहत 201 सोलर पंपों की स्थापना की गई.
बिलासपुर स्मार्ट सिटी: डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी मिशन सिटी 2.0 में बिलासपुर का चयन हुआ है. बिलासपुर शहर के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. इस मिशन में देश के कुल 18 शहरों का चयन किया गया है जिसमें बिलासपुर शामिल है. डिप्टी सीएम ने इस मौके पर हैप्पी स्ट्रीट और इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की सफलता पर भी बात की. 29 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाले कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग को भी बड़ी उपलब्धि बताया.
सरकार की वित्तीय उपलब्धियां
- दिसंबर 2023 से आज तक एक साल में स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 245 करोड़ रूपये प्राप्त हुए. जिनमें 122.50 करोड़ केंद्रांश और 122.50 करोड़ राज्यांश शामिल है.
- नगर पालिक निगम बिलासपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद से 40 करोड़ 39 लाख 20 हजार की लागत से 108 कार्य स्वीकृत किए गए.
- नगर पालिक निगम बिलासपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15वें वित्त आयोग से 15 करोड़ 28 लाख 15 हजार की लागत से 32 कार्य स्वीकृत किए गए.