साहिबगंज: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थापित साहिबगंज के निवासी सीआरपीएफ जवान मो. शहनवाज आलम की मौत हो गई है. मो. शहनवाज आलम साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी थे. दंतेवाड़ा में वज्रपात से उनकी जान गई है. सीआरपीएफ 111 बटालियन के कमांडेंट नीरज यादव ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी है.
वज्रपात से जवान की हुई मौत
सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान वज्रपात से शाहनवाज और एक अन्य जवान झुलस गए थे. दोनों को इलाज के लिए दंतेवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान साहिबगंज निवासी मो. शहनवाज और यूपी के प्रयागराज निवासी एक अन्य जवान की मौत हो गई है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलने बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही पूरे इलाके में मातम पसर गया है. मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग शहनवाज के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
2013 में हुई थी सीआरपीएफ में बहाली
बता दें कि शहनवाज अप्रैल 2013 में सीआरपीएफ में बहाल हुए थे. उन्होंने तीन माह पूर्व ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ड्यूटी ज्वाइन किया था. इसके पूर्व शहनवाज जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड थे.
ईद उल अजहा की छुट्टी में अंतिम बार घर आये थे
मो. शहनवाज के भाई हशमत तबरेज ने बताया कि अभी जुलाई में ईद उल अजहा की छुट्टी में वो घर आये थे. मो. शहनवाज अपने पीछे पिता, पत्नी रुखसाना खातून,पांच वर्षीय पुत्र मो शहजेब तबरेज और भाइयों में मो. हशमत तबरेज, मों सरफरोज आलम, मो. सरफराज आलम को छोड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें-