ETV Bharat / state

माता शाकुंभरी के दर्शन लिए जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से हुई भिड़ंत,1 की मौत

दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम ट्रक से टकराई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसा (Etv Bharat)

सहारनपुर: दिल्ली यमुनोत्री हाईवे थाना बेहट क्षेत्र के ग्राम कलसिया में एक बड़ा सड़क हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरे डीसीएम वाहन की सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से टक्कर लगने पर यह एक्सीडेंट हुआ. हादसे के समय डीसीएम में करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे. दुर्घटना के कारण 45 वर्षीय मुकेश नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय अक्षय नाम के बच्चे के हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं. हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन अधिकांश श्रद्धालु सुरक्षित बच गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत CHC बेहट में भर्ती कराया. अक्षय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक मुकेश के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है, कि ये श्रद्धालु मेरठ के निवासी थे. सभी अष्टमी के मौके पर शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. शाकुंभरी देवी मंदिर में सुबह 4:00 बजे से दर्शन शुरू हो जाते हैं. इसे देखते हुए श्रद्धालु रात में सफर कर रहे थे. डीसीएम में सवार सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़े-लखनऊ सड़क हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, वाहन में फंसकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए

हादसे के बाद मोनिका नाम की एक श्रद्धालु ने बताया, कि गाड़ी तेज गति से चल रही थी. ड्राइवर को कई बार गाड़ी धीमी करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. मोनिका ने बताया, कि उसके बराबर में बैठे मुकेश का हादसे के वक्त सिर पिकअप में रखे पानी की टंकी से टकराया. वह बुरी तरह से घायल हो गया. मुकेश के सिर से खून निकलने लगा और तुरंत उनकी जान चली गई.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया, कि घटना की सूचना मिलते ही थाना बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएससी में भर्ती कराया. मृतक का नाम मुकेश है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. बाकी सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. एक बच्चे के हाथ में काफी गहरी चोट आई है. बताया जा रहा है, सभी श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम की साइड लगने यह घटना हुई है. सभी श्रद्धालु मेरठ के रहने वाले हैं. जैसे ही घायल की तरफ से तहरीर प्राप्त होगी, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर: दिल्ली यमुनोत्री हाईवे थाना बेहट क्षेत्र के ग्राम कलसिया में एक बड़ा सड़क हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरे डीसीएम वाहन की सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से टक्कर लगने पर यह एक्सीडेंट हुआ. हादसे के समय डीसीएम में करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे, जिनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे. दुर्घटना के कारण 45 वर्षीय मुकेश नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय अक्षय नाम के बच्चे के हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं. हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन अधिकांश श्रद्धालु सुरक्षित बच गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत CHC बेहट में भर्ती कराया. अक्षय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक मुकेश के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है, कि ये श्रद्धालु मेरठ के निवासी थे. सभी अष्टमी के मौके पर शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. शाकुंभरी देवी मंदिर में सुबह 4:00 बजे से दर्शन शुरू हो जाते हैं. इसे देखते हुए श्रद्धालु रात में सफर कर रहे थे. डीसीएम में सवार सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़े-लखनऊ सड़क हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, वाहन में फंसकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए

हादसे के बाद मोनिका नाम की एक श्रद्धालु ने बताया, कि गाड़ी तेज गति से चल रही थी. ड्राइवर को कई बार गाड़ी धीमी करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. मोनिका ने बताया, कि उसके बराबर में बैठे मुकेश का हादसे के वक्त सिर पिकअप में रखे पानी की टंकी से टकराया. वह बुरी तरह से घायल हो गया. मुकेश के सिर से खून निकलने लगा और तुरंत उनकी जान चली गई.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया, कि घटना की सूचना मिलते ही थाना बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएससी में भर्ती कराया. मृतक का नाम मुकेश है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. बाकी सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं. एक बच्चे के हाथ में काफी गहरी चोट आई है. बताया जा रहा है, सभी श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम की साइड लगने यह घटना हुई है. सभी श्रद्धालु मेरठ के रहने वाले हैं. जैसे ही घायल की तरफ से तहरीर प्राप्त होगी, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-यूपी में रफ्तार का कहर; गोंडा में डिप्टी रेंजर की कार ने चार को रौंदा, मासूम समेत दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.