देहरादून: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियो एक्टिव मैटेरियल) इलेक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व में गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ में एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया था. आरोपियों के पूछताछ के आधार पर सामने में आए सहारनपुर निवासी आरोपी राशिद को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही सामने आए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ और मुकदमे से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी. पुलिस इस मामले में शुक्रवार को पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.
🚨राजपुर थाना क्षेत्र स्थित फ़्लैट में मिले रेडियो ऐक्टिव उपकरण मामले में सहारनपुर से एक और अभियुक्त गिरफ़्तार,
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 15, 2024
👉🏻05 आरोपियों को दून पुलिस द्वारा पहले ही किया जा चुका है गिरफ़्तार🔗#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime pic.twitter.com/Gnha7PhTCC
बता दें कि, थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियो एक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये डिवाइस सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदी गई थी. आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को दी.
देहरादून के राजपुर रोड स्थित फ्लैट में संदिग्ध रेडियो ऐक्टिव मटेरियल डिवाइस मिलने के प्रकरण में 05 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। भाभा एटॉमिक सेंटर बरामद उपकरणों की विस्तृत जांच करेगा।#UttarakhandPolice @DehradunPolice pic.twitter.com/T48HczZMNN
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 14, 2024
पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को आरोपी राशिद के अपराध में शामिल होने के सबूत मिले. जिसके आधार पर आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भी कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर संबंधित अन्य माल की बरामदगी भी की जाएगी. घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पढे़ं-