ETV Bharat / state

देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस: उपकरण बेचने वाला राशिद सहारनपुर से अरेस्ट, 5 आरोपी पहले से गिरफ्तार, पूछताछ जारी - Dehradun Radio Active Device Case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 14, 2024, 6:02 PM IST

Dehradun Radio Active Device Case, Electronic Device Clone Case: देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राशिद है. राशिद सहारनपुर का रहने वाला है.

Etv Bharat
देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस (Etv Bharat)

देहरादून: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियो एक्टिव मैटेरियल) इलेक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व में गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ में एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया था. आरोपियों के पूछताछ के आधार पर सामने में आए सहारनपुर निवासी आरोपी राशिद को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही सामने आए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ और मुकदमे से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी. पुलिस इस मामले में शुक्रवार को पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.

बता दें कि, थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियो एक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये डिवाइस सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदी गई थी. आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को दी.

पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को आरोपी राशिद के अपराध में शामिल होने के सबूत मिले. जिसके आधार पर आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भी कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर संबंधित अन्य माल की बरामदगी भी की जाएगी. घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढे़ं-

देहरादून: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियो एक्टिव मैटेरियल) इलेक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व में गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ में एक अन्य आरोपी का नाम सामने आया था. आरोपियों के पूछताछ के आधार पर सामने में आए सहारनपुर निवासी आरोपी राशिद को पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. साथ ही सामने आए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ और मुकदमे से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी. पुलिस इस मामले में शुक्रवार को पांच आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.

बता दें कि, थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियो एक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये डिवाइस सहारनपुर निवासी राशिद से खरीदी गई थी. आरोपियों ने कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को दी.

पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को आरोपी राशिद के अपराध में शामिल होने के सबूत मिले. जिसके आधार पर आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भी कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर संबंधित अन्य माल की बरामदगी भी की जाएगी. घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.