ETV Bharat / state

यूपी एटीएस ने तीन रोहिंग्या युवतियों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा - Rohingyas Arrested in Saharanpur - ROHINGYAS ARRESTED IN SAHARANPUR

यूपी एटीएस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर से तीन बांग्लादेशी युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. चारों रोहिंग्या मुसलमान (Rohingyas Arrested in Saharanpur) बताए जा रहे हैं. प्राथमिक पूछताछ में कई चौंकने वाले खुलासे हुए हैं.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 9:16 AM IST

सहारनपुर : यूपी एटीएस ने बुधवार को तीन युवतियों समेत 4 बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. सभी अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसे थे और असम से होकर ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची तो ATS ने रेलवे स्‍टेशन से एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला है कि ये लोग देश की राजधानी दिल्‍ली जैसे बड़े शहरों में बसने के इरादे से भारत आए हैं. इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. सभी को ATS के लखनऊ मुख्यालय ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ चल रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ATS को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के रास्ते असम से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक युवक के साथ तीन संदिग्ध युवतियां सफर कर रही हैं. जिनकी बोलचाल की भाषा बांग्लादेशी लगती है. सूचना के आधार पर ATS की टीम ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से तीनों युवतियों और युवक को हिरासत में ले लिया. युवतियां और युवक सभी मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके यहां तक आए हैं. आरोपियों की पहचान अमीर हमजा (21), मीना जहां (19), सकुरा बेगम (22) और ओनारा बेगम (19) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवतियां और युवक रोहिंग्या मुसलमान हैं.



पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान इन तीन युवतियों और उनके पुरुष साथी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्‍तावेज बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवतियों ने बताया कि ये सभी दिल्‍ली में बसने के इरादे से भारत आई हैं. फिलहाल सभी को लखनऊ ATS मुख्यालय ले जाया गया है. जहां उनको नजरबंद कर दिया गया है.

सहारनपुर : यूपी एटीएस ने बुधवार को तीन युवतियों समेत 4 बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. सभी अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसे थे और असम से होकर ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे. जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची तो ATS ने रेलवे स्‍टेशन से एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला है कि ये लोग देश की राजधानी दिल्‍ली जैसे बड़े शहरों में बसने के इरादे से भारत आए हैं. इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. सभी को ATS के लखनऊ मुख्यालय ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ चल रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ATS को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के रास्ते असम से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में एक युवक के साथ तीन संदिग्ध युवतियां सफर कर रही हैं. जिनकी बोलचाल की भाषा बांग्लादेशी लगती है. सूचना के आधार पर ATS की टीम ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से तीनों युवतियों और युवक को हिरासत में ले लिया. युवतियां और युवक सभी मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके यहां तक आए हैं. आरोपियों की पहचान अमीर हमजा (21), मीना जहां (19), सकुरा बेगम (22) और ओनारा बेगम (19) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवतियां और युवक रोहिंग्या मुसलमान हैं.



पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान इन तीन युवतियों और उनके पुरुष साथी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्‍तावेज बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. युवतियों ने बताया कि ये सभी दिल्‍ली में बसने के इरादे से भारत आई हैं. फिलहाल सभी को लखनऊ ATS मुख्यालय ले जाया गया है. जहां उनको नजरबंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 6 बच्चों समेत 13 रोहिंग्या गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UP ATS की बड़ी सफलता, अवैध रूप से रोहिंग्या को भारत लाने वाले दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.