ETV Bharat / state

M-Y फैक्टर की रैलियों से गोरखपुर क्षेत्र में भाजपा दर्ज करेगी बड़ी जीत: सहजानंद राय - Lok Sabha Election GORAKHPUR - LOK SABHA ELECTION GORAKHPUR

गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि मौजूदा समय में एम-वाई फैक्टर का मतलब मोदी और योगी से है, जो उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं और M-Y फैक्टर की रैलियों से गोरखपुर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी.

DDD
सहजानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 6:15 PM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के आखिरी चरण में गोरखपुर और वाराणसी क्षेत्र में मतदान होगा. यहां मतदान से पहले भाजपा के बड़े नेताओं की कई बड़ी रैलियां होंगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

सहजानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष

इसके लिए गोरखपुर क्षेत्र की 13 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटकर तैयारी को संगठनों की दृष्टि से अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, क्षेत्र में एम-वाई फैक्टर की भी खूब चर्चा तेज करने और उसे मतदान से जोड़ने की भी पहल हो रही है. इस बात की जानकारी गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष सहजानंद राय ने दी है.

'M-Y फैक्टर का मतलब मोदी और योगी'

उन्होंने कहा कि एक समय में देश में M-Y फैक्टर का मतलब मुस्लिम और यादव हुआ करता था, लेकिन मौजूदा समय में एम-वाई फैक्टर का मतलब मोदी और योगी से है, जो उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं. बीजेपी इसका भरपूर उपयोग चुनावी रणनीति और मतदान में करने जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यही नहीं चुनाव प्रचार बंद होने से पहले मेगा रोड शो भी होगा. जैसा कि इसके पहले के चुनाव में भी होता रहा है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनिवार्य रूप से रहेंगे तो, हर प्रत्याशियों के साथ पार्टी के दिग्गज नेताओं का नाम भी जल्दी तय हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में बड़े नेताओं की रैलियां होंगी. चुनाव प्रबंधन समिति प्रत्येक छोटी-बड़ी रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी ले रखी है. रैलियों में नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं. लोकसभा स्तर पर पार्टी ने 37 सदस्यीय और विधानसभा स्तर पर 24 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिनके नेतृत्व में रैलियां को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी.

'भाजपा बड़े अंतर की जीत तय करेगी'

उन्होंने कहा कि क्लस्टर स्तर पर बड़े नेताओं की रैलियां हो रही हैं. जैसे आजमगढ़ क्लस्टर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तो बस्ती क्लस्टर में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शामिल होकर पार्टी पदाधिकारी के साथ चुनावी रणनीति पर काम किए हैं. गोरखपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पार्टी पदाधिकारी और विधायक, सांसदों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में पार्टी के लिए बहुत ही मजबूत स्थिति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुद की उपस्थिति है. वह लगातार क्षेत्र में चुनावी अभियान पर रहेंगे, जिससे न सिर्फ संगठन को बल मिलेगा, बल्कि पार्टी प्रत्याशियों में भी खासा उत्साह बना रहेगा और जब राष्ट्रीय नेताओं की उसमें भागीदारी और रैलियां होंगी तो, जीत का माहौल बनाने और बड़े अंतर की जीत तय करने में पार्टी सफल होगी.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी में मायावती की सोशल इंजिनियररिंग दे रही भाजपा को चुनौती - Lok Sabha Election

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल के लोगों ने पैराशूट प्रत्याशियों पर दिल खोलकर लुटाए वोट, जानें किस किसको मिला प्यार - Lok Sabha Elections VARANASI



गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के आखिरी चरण में गोरखपुर और वाराणसी क्षेत्र में मतदान होगा. यहां मतदान से पहले भाजपा के बड़े नेताओं की कई बड़ी रैलियां होंगी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

सहजानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष

इसके लिए गोरखपुर क्षेत्र की 13 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटकर तैयारी को संगठनों की दृष्टि से अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, क्षेत्र में एम-वाई फैक्टर की भी खूब चर्चा तेज करने और उसे मतदान से जोड़ने की भी पहल हो रही है. इस बात की जानकारी गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष सहजानंद राय ने दी है.

'M-Y फैक्टर का मतलब मोदी और योगी'

उन्होंने कहा कि एक समय में देश में M-Y फैक्टर का मतलब मुस्लिम और यादव हुआ करता था, लेकिन मौजूदा समय में एम-वाई फैक्टर का मतलब मोदी और योगी से है, जो उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं. बीजेपी इसका भरपूर उपयोग चुनावी रणनीति और मतदान में करने जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यही नहीं चुनाव प्रचार बंद होने से पहले मेगा रोड शो भी होगा. जैसा कि इसके पहले के चुनाव में भी होता रहा है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनिवार्य रूप से रहेंगे तो, हर प्रत्याशियों के साथ पार्टी के दिग्गज नेताओं का नाम भी जल्दी तय हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में बड़े नेताओं की रैलियां होंगी. चुनाव प्रबंधन समिति प्रत्येक छोटी-बड़ी रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी ले रखी है. रैलियों में नितिन गडकरी, अश्वनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं. लोकसभा स्तर पर पार्टी ने 37 सदस्यीय और विधानसभा स्तर पर 24 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिनके नेतृत्व में रैलियां को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी.

'भाजपा बड़े अंतर की जीत तय करेगी'

उन्होंने कहा कि क्लस्टर स्तर पर बड़े नेताओं की रैलियां हो रही हैं. जैसे आजमगढ़ क्लस्टर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तो बस्ती क्लस्टर में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शामिल होकर पार्टी पदाधिकारी के साथ चुनावी रणनीति पर काम किए हैं. गोरखपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पार्टी पदाधिकारी और विधायक, सांसदों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में पार्टी के लिए बहुत ही मजबूत स्थिति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुद की उपस्थिति है. वह लगातार क्षेत्र में चुनावी अभियान पर रहेंगे, जिससे न सिर्फ संगठन को बल मिलेगा, बल्कि पार्टी प्रत्याशियों में भी खासा उत्साह बना रहेगा और जब राष्ट्रीय नेताओं की उसमें भागीदारी और रैलियां होंगी तो, जीत का माहौल बनाने और बड़े अंतर की जीत तय करने में पार्टी सफल होगी.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी यूपी में मायावती की सोशल इंजिनियररिंग दे रही भाजपा को चुनौती - Lok Sabha Election

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल के लोगों ने पैराशूट प्रत्याशियों पर दिल खोलकर लुटाए वोट, जानें किस किसको मिला प्यार - Lok Sabha Elections VARANASI



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.