सागर। सागर में पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ दूरी पर तिहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला सहित उसकी दो मासूम बेटियों के शव मिले हैं. एक पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद तुरंत मौके पर आईजी, डीआईजी सहित प्रभारी एसपी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. महिला और उसकी बड़ी बेटी की हत्या धारदार हथियार से और छोटी बेटी को जमीन पर पटककर की गयी है. महिला का पति जिला अस्पताल सागर में पदस्थ है और घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात था.
पड़ोसी ने दी घर में शव पड़े होने की जानकारी
पुलिस कंट्रोल रूम से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बने नेपाल पैलेस में मंगलवार रात की ये वारदात है. एक युवक ने मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी "वह नेपाल पैलेस में ऊपरी मंजिल में किराए से रहता है. नीचे जिला अस्पताल में काम करने वाले विशेष पटेल रहते हैं. मैंने देखा कि विशेष पटेल की पत्नी और उनकी दोनों बेटियों के शव लहुलुहान अवस्था में पड़े हुए हैं." पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो घर के अंदर किचन में 32 साल की वंदना पटेल, 8 साल की अवंतिका और दूसरे कमरे में 3 साल की अनविका के शव पड़े थे.
ALSO READ : रीवा में नाबालिग ने गंदे वीडियो देखकर छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार, मां के सामने गला घोंटा |
महिला का पति अस्पताल में ड्यूटी पर
महिला का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्पयूटर ऑपरेटर है. मंगलवार को उसकी दवा वितरण केंद्र पर नाइट ड्यूटी थी. हालांकि विशेष पटेल की मां और महिला की सास भी साथ में रहती थी. लेकिन वे फिलहाल इलाज के लिए भोपाल गयी हुई हैं. प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया "परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आसपास के सभी सीसीटीवी की जांच की जा रही है."