ETV Bharat / state

शाहपुर हादसे को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई, लीव पर चल रहे SP क्यों हुए CM के गुस्से का शिकार - sagar Shahpur accident

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 2:26 PM IST

सागर जिले के शापुर हादसे में एसपी अभिषेक तिवारी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि एसपी फिलहाल लीव पर चल रहे हैं. वह परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ हुई कार्रवाई लोगों के गले नहीं उतर रही.

sagar Shahpur accident
सागर एसपी क्यों हुए सीएम के गुस्से का शिकार (ETV BHARAT)

सागर। शाहपुर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. दरअसल कलेक्टर, एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ, सब इंजीनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर लोग मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन एसपी अभिषेक तिवारी पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि एसपी अभिषेक तिवारी पिछले 10 दिन से छुट्टी पर हैं. वह परिवार सहित अमेरिका में हैं. मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री ने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम के तबादले का ऐलान कर दिया. सुबह लोगों को जानकारी मिली तो एसपी को हटाए जाने पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए.

रायसेन एसपी को बनाया सागर का एसपी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर एसपी अभिषेक तिवारी को हटाकर रायसेन एसपी विकास साहिवाल को सागर एसपी बनाया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर प्रशासनिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. क्योंकि सागर एसपी अभिषेक तिवारी अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं. फिलहाल सागर एसपी के प्रभार में एडिशनल एसपी संजीव उइके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के फैसले को बदले जाने की संभावना कम है. लेकिन इस फैसले पर सवाल जरूर उठ रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों की मानें तो अभिषेक तिवारी खुद तबादले का इंतजार पिछले कई महीनो से कर रहे थे.

ALSO READ :

सागर हादसे में सरकार ने माना गलती हुई है, कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

9 बच्चों की मौत पर सीएमओ और सब इंजीनियर निलंबित, जर्जर मकानों पर होगी कार्रवाई

गोपाल भार्गव की नाराजगी भी बड़ा कारण

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पहले बड़ी कार्रवाई के मूड में नहीं थे. अगर होते तो हादसे के बाद दोपहर तक एसपी व कलेक्टर को हटाने का फैसला ले सकते थे. लेकिन जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर हादसे को लेकर प्रतिक्रिया आई, लगता है मुख्यमंत्री दबाव में ये फैसला लेने पर मजबूर हो गए. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के सहित कई नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया. वहीं घटनाक्रम को लेकर स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव नाराज थे. घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोपाल भार्गव शाहपुर पहुंचे थे और उधर से जिला अस्पताल आए और फिर शाहपुर पहुंचकर बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. प्रशासनिक बदइंतजामी को लेकर गोपाल भार्गव नाराज नजर आए.

सागर। शाहपुर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. दरअसल कलेक्टर, एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ, सब इंजीनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर लोग मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन एसपी अभिषेक तिवारी पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि एसपी अभिषेक तिवारी पिछले 10 दिन से छुट्टी पर हैं. वह परिवार सहित अमेरिका में हैं. मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री ने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम के तबादले का ऐलान कर दिया. सुबह लोगों को जानकारी मिली तो एसपी को हटाए जाने पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए.

रायसेन एसपी को बनाया सागर का एसपी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर एसपी अभिषेक तिवारी को हटाकर रायसेन एसपी विकास साहिवाल को सागर एसपी बनाया है. मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर प्रशासनिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है. क्योंकि सागर एसपी अभिषेक तिवारी अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं. फिलहाल सागर एसपी के प्रभार में एडिशनल एसपी संजीव उइके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के फैसले को बदले जाने की संभावना कम है. लेकिन इस फैसले पर सवाल जरूर उठ रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों की मानें तो अभिषेक तिवारी खुद तबादले का इंतजार पिछले कई महीनो से कर रहे थे.

ALSO READ :

सागर हादसे में सरकार ने माना गलती हुई है, कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

9 बच्चों की मौत पर सीएमओ और सब इंजीनियर निलंबित, जर्जर मकानों पर होगी कार्रवाई

गोपाल भार्गव की नाराजगी भी बड़ा कारण

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पहले बड़ी कार्रवाई के मूड में नहीं थे. अगर होते तो हादसे के बाद दोपहर तक एसपी व कलेक्टर को हटाने का फैसला ले सकते थे. लेकिन जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर हादसे को लेकर प्रतिक्रिया आई, लगता है मुख्यमंत्री दबाव में ये फैसला लेने पर मजबूर हो गए. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के सहित कई नेताओं ने हादसे पर दुख व्यक्त किया. वहीं घटनाक्रम को लेकर स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव नाराज थे. घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोपाल भार्गव शाहपुर पहुंचे थे और उधर से जिला अस्पताल आए और फिर शाहपुर पहुंचकर बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. प्रशासनिक बदइंतजामी को लेकर गोपाल भार्गव नाराज नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.