ETV Bharat / state

सागर के सदर इलाके में तनाव, दो समुदाय के लोग आमने-सामने, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - Sagar Sadar Area Dispute

सागर के सदर इलाके में शनिवार की रात गाना बजाने पर दो समुदायों में विवाद हो गया. समुदाय विशेष के लोगों ने छतों पर से पथराव शुरू कर दिया. भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने हालात पर काबू किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

SAGAR SADAR AREA DISPUTE
सागर के सदर इलाके में तनाव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 2:21 PM IST

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सागर। शहर के कैंट थाना इलाके में शनिवार रात दो समुदाय के आमने सामने आने से दंगे के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि धर्म विशेष का गाना बजाने पर विवाद हुआ और समुदाय विशेष के लोगों ने ऑटोचालक और उसके साथी से मारपीट कर दी. घटना के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने छतों पर से पथराव कर दिया. तनाव के हालात देखते हुए एसपी दूसरे पुलिस अफसरों और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ जाने के कारण पुलिस को आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और इलाके में किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गाना बजाने पर ऑटो चालक से की मारपीट

शहर के कैंट थाना इलाके में शनिवार रात करीब 11 बजे सदर के 12 मुहाल में एक ऑटो चालक और उसके साथी के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर मारपीट कर दी. बताया जाता है कि धर्म विशेष का गाना बजाने पर विवाद शुरू हुआ था. सूचना मिलने पर घायलों की मदद के लिए पुलिस और समुदाय विशेष के लोग मौके पर पहुंचे तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. साथ ही घर की छतों से गरम पानी भी फेंका गया. घटना में 3 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. घटना के बाद थाना कैंट पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया.

15 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी में कहा कि सदर में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. 15 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. पुलिस सरकारी और निजी सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. चुनाव आचार संहिता के कारण धारा 144 भी लगी है. कैंट थाना में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:

शाजापुर में धार्मिक रैली पर पथराव, तीन इलाकों में लगाई गई धारा 144, पुलिस फोर्स तैनात

MP Communal Clash: परशुराम जयंती और ईद पर 2 समुदायों में बहस, रोकने गए आरक्षक पर पत्थरबाजी

'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि "कैंट थाना के सदर में विवाद की स्थिति बन गई थी और दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में आमने-सामने आ गए थे. तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए लोगों को तितर-बितर करने अश्रु गैस का उपयोग करना पड़ा. फिलहाल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज की जांच कर रहे हैं. घटना में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी".

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सागर। शहर के कैंट थाना इलाके में शनिवार रात दो समुदाय के आमने सामने आने से दंगे के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि धर्म विशेष का गाना बजाने पर विवाद हुआ और समुदाय विशेष के लोगों ने ऑटोचालक और उसके साथी से मारपीट कर दी. घटना के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने छतों पर से पथराव कर दिया. तनाव के हालात देखते हुए एसपी दूसरे पुलिस अफसरों और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ जाने के कारण पुलिस को आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने अब तक 15 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और इलाके में किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गाना बजाने पर ऑटो चालक से की मारपीट

शहर के कैंट थाना इलाके में शनिवार रात करीब 11 बजे सदर के 12 मुहाल में एक ऑटो चालक और उसके साथी के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने जमकर मारपीट कर दी. बताया जाता है कि धर्म विशेष का गाना बजाने पर विवाद शुरू हुआ था. सूचना मिलने पर घायलों की मदद के लिए पुलिस और समुदाय विशेष के लोग मौके पर पहुंचे तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. साथ ही घर की छतों से गरम पानी भी फेंका गया. घटना में 3 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. घटना के बाद थाना कैंट पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया.

15 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी में कहा कि सदर में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. 15 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. पुलिस सरकारी और निजी सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. चुनाव आचार संहिता के कारण धारा 144 भी लगी है. कैंट थाना में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:

शाजापुर में धार्मिक रैली पर पथराव, तीन इलाकों में लगाई गई धारा 144, पुलिस फोर्स तैनात

MP Communal Clash: परशुराम जयंती और ईद पर 2 समुदायों में बहस, रोकने गए आरक्षक पर पत्थरबाजी

'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि "कैंट थाना के सदर में विवाद की स्थिति बन गई थी और दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में आमने-सामने आ गए थे. तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए लोगों को तितर-बितर करने अश्रु गैस का उपयोग करना पड़ा. फिलहाल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज की जांच कर रहे हैं. घटना में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.