ETV Bharat / state

जिंदा बकरे को निगल गया 15 फीट का अजगर, देखकर कांप गए लोग, सामने आया वीडियो - Python swallowed goat

सागर जिले के रिछावर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब लोगों ने एक भीमकाय अजगर को देखा. अजगर एक जिंदा बकरे के निगल गया था, जिससे बकरे की मौत हो गई थी. वहीं अजगर के मुंह में भी बकरा अटक गया था, जिससे व निर्जीव की तरह पड़ा था.

PYTHON SWALLOWED GOAT in sagar richhawar
जिंदा बकरे को निगल गया 15 फीट का अजगर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 1:18 PM IST

सागर : भारी बारिश के बीच रिछावर गांव के एक खेत में अजगर ने एक बकरे को निगल लिया. अजगर तकरीबन 12 से 15 फीट का था, जो बकरा निगल लेने की वजह से खेत में निढाल होकर पड़ा था. गांव के लोगों को जब सूचना मिली, तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. बारिश रुकने का इंतजार किए बिना वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर अकील बाबा को गांव में बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. लोगों को डर था कि अगर अजगर के सामने कोई इंसान पड़ जाता, तो उसका हल भी बकरे की तरह होता.

सामने आया ये वीडियो (Etv Bharat)

अजगर के मुंह से निकाला बकरा

शहर के मशहूर स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया, '' वन विभाग के संदीप यादव का फोन आया था कि शहर के पास रिछावर गांव में एक खेत में करीब 30 किलो के बकरे को अजगर ने निगल लिया है. अजगर काफी वजनदार है जिसका वजन करीब 40-50 किलो है और उसकी लंबाई करीब 12 से 15 फीट तक है. घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 की है और मुझे शाम करीब 6:00 बजे सूचना मिली, जिसके बाद मैं वनविभाग की टीम के साथ यहां पहुंचा.''

दो किमी कीचड़ में पैदल चलकर पहुंची टीम

वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर अकील बाबा को उस खेत तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 किलोमीटर कच्चे रास्ते में पैदल चलना पड़ा। कीचड़ से भरे रास्ते में नंगे पैर चलकर वह मुश्किल खेत तक पहुंचे. जहां वन विभाग की एक टीम पहले से मौजूद थी और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया. अब अजगर को जंगल में किसी सुरक्षित स्थान में वन विभाग की टीम की मौजूदगी में छोड़ दिया जाएगा.

Read more -

जोर लगा के हइशा, पूंछ से लटका, दिखाया पूरा दम फिर भी पकड़ने वाला हुआ बेदम

गनीमत रही कि इंसान से नहीं हुआ सामना

स्नेक कैचर अकील बाबा ने कहा, '' गनीमत रही कि यहां कोई इंसान अजगर की चपेट में नहीं आया. अजगर का सामना किसी इंसान से हो जाता तो वह उसे भी जकड़कर निगल जाता. गनीमत ये रही कि भारी बारिश के कारण और रास्ता न होने के कारण लोग खेत की तरफ नहीं गए थे. क्योंकि अजगर खेत में डेरा जमाए हुए बैठा था.''

सागर : भारी बारिश के बीच रिछावर गांव के एक खेत में अजगर ने एक बकरे को निगल लिया. अजगर तकरीबन 12 से 15 फीट का था, जो बकरा निगल लेने की वजह से खेत में निढाल होकर पड़ा था. गांव के लोगों को जब सूचना मिली, तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. बारिश रुकने का इंतजार किए बिना वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर अकील बाबा को गांव में बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. लोगों को डर था कि अगर अजगर के सामने कोई इंसान पड़ जाता, तो उसका हल भी बकरे की तरह होता.

सामने आया ये वीडियो (Etv Bharat)

अजगर के मुंह से निकाला बकरा

शहर के मशहूर स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया, '' वन विभाग के संदीप यादव का फोन आया था कि शहर के पास रिछावर गांव में एक खेत में करीब 30 किलो के बकरे को अजगर ने निगल लिया है. अजगर काफी वजनदार है जिसका वजन करीब 40-50 किलो है और उसकी लंबाई करीब 12 से 15 फीट तक है. घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 की है और मुझे शाम करीब 6:00 बजे सूचना मिली, जिसके बाद मैं वनविभाग की टीम के साथ यहां पहुंचा.''

दो किमी कीचड़ में पैदल चलकर पहुंची टीम

वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर अकील बाबा को उस खेत तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 2 किलोमीटर कच्चे रास्ते में पैदल चलना पड़ा। कीचड़ से भरे रास्ते में नंगे पैर चलकर वह मुश्किल खेत तक पहुंचे. जहां वन विभाग की एक टीम पहले से मौजूद थी और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया. अब अजगर को जंगल में किसी सुरक्षित स्थान में वन विभाग की टीम की मौजूदगी में छोड़ दिया जाएगा.

Read more -

जोर लगा के हइशा, पूंछ से लटका, दिखाया पूरा दम फिर भी पकड़ने वाला हुआ बेदम

गनीमत रही कि इंसान से नहीं हुआ सामना

स्नेक कैचर अकील बाबा ने कहा, '' गनीमत रही कि यहां कोई इंसान अजगर की चपेट में नहीं आया. अजगर का सामना किसी इंसान से हो जाता तो वह उसे भी जकड़कर निगल जाता. गनीमत ये रही कि भारी बारिश के कारण और रास्ता न होने के कारण लोग खेत की तरफ नहीं गए थे. क्योंकि अजगर खेत में डेरा जमाए हुए बैठा था.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.