ETV Bharat / state

सागर में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने फहराया तिरंगा, सीएम के संदेश का किया वाचन, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई - Sagar Rajendra Shukla Hoisted Flag

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस समारोह में प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम संदेश का वाचन किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

SAGAR RAJENDRA SHUKLA HOISTED FLAG
राजेंद्र शुक्ल ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 4:06 PM IST

सागर: सागर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे जिले में हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियानों के बीच उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्थानीय पीटीसी ग्राउंड के मुख्य समारोह में झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहित शहर के गणमान्य नागरिक और अधिकारी गण के साथ स्कूली बच्चे, एनसीसी, स्काउट गाइड भी मौजूद थे.

सागर के पीटीसी ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण (ETV Bharat)

पीटीसी ग्राउंड में झंडारोहण

उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सागर के पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली. उन्होंने इस समारोह में प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर फिर छाए दारोगा, "ऐ वतन- ऐ वतन" गीत गाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो

यह गांव है वीर जवानों का, गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी, युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है सैनिक बनने का जुनून

2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है. जब तिरंगा लहराता है, तो देशभक्ति का ज्वार हर नागरिक के दिल और दिमाग में स्थापित होता है. देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन के संकल्प को मजबूत करता है. उप-मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को गर्व से हर घर तिरंगा लहराकर उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि "आजादी का अमृतकाल भारत के विश्व गुरु बनने का समय है. हम सब लक्ष्य के अत्यंत नजदीक पहुंच चुके हैं. आज भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आगामी 5 वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों में सभी नागरिकों की सहभागिता से वर्ष-2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा."

सागर: सागर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे जिले में हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियानों के बीच उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्थानीय पीटीसी ग्राउंड के मुख्य समारोह में झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहित शहर के गणमान्य नागरिक और अधिकारी गण के साथ स्कूली बच्चे, एनसीसी, स्काउट गाइड भी मौजूद थे.

सागर के पीटीसी ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण (ETV Bharat)

पीटीसी ग्राउंड में झंडारोहण

उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सागर के पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली. उन्होंने इस समारोह में प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम संदेश का वाचन किया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर फिर छाए दारोगा, "ऐ वतन- ऐ वतन" गीत गाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो

यह गांव है वीर जवानों का, गुणावद की मिट्टी ने तैयार किए दर्जनों फौजी, युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है सैनिक बनने का जुनून

2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है. जब तिरंगा लहराता है, तो देशभक्ति का ज्वार हर नागरिक के दिल और दिमाग में स्थापित होता है. देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन के संकल्प को मजबूत करता है. उप-मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को गर्व से हर घर तिरंगा लहराकर उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि "आजादी का अमृतकाल भारत के विश्व गुरु बनने का समय है. हम सब लक्ष्य के अत्यंत नजदीक पहुंच चुके हैं. आज भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आगामी 5 वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों में सभी नागरिकों की सहभागिता से वर्ष-2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.